राज्य

33 करोड़ रुपए के कीटनाशक घोटाले की फिर खुली फाइल, पुलिस अफसरों ने मिलीभगत से पकड़ा

बठिंडा.दो साल पहले खेतीबाड़ी विभाग में 33 करोड़ रुपए के कीटनाशक घोटाले में गिरफ्तार विभाग के पूर्व डायरेक्टर मंगल सिंह संधू से बरामद सुपुर्दगी को पुलिस अफसरों ने मिलीभगत से खुर्दबुर्द कर दिया। मंगल सिंह से चंडीगढ़ में मौके पर 4 लाख 11 हजार 710 रुपए, 3090 डालर कैनेडा के, 11624 अमेरिकन डालर, 45 ग्राम के टॉप्स, दो सोने की अंगूठी, एक चांदी का कड़ा, दो गिन्नी 10 5 ग्राम जर्मन पिस्तौल बरामद किया था। यह सामान उसके खिलाफ सबूत के तौर पर इस्तेमाल हो सकते थे। पुलिस ने इस बारे में 4 अक्टूबर 2015 को मंगल सिंह के खिलाफ मोहाली में कार्रवाई शुरू की तो उसे गिरफ्तार कर घर से सामान बरामद कर जमाबंदी में डाल दिया था।
33 करोड़ रुपए के कीटनाशक घोटाले की फिर खुली फाइल, पुलिस अफसरों ने मिलीभगत से पकड़ा
इस केस में अकाली सरकार केे समय में पुलिस पुख्ता कार्रवाई करने में आनाकानी कर रही थी लेकिन अब कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने इस मामले की फाइल फिर से खुलवाई तो पुलिस ने फिजिकल वेरीफिकेशन शुरू कर दी। इसमें अदालत में बरामद किए सामान को पेश करने के लिए जब जमाबंदी के बारे में जानकारी मांगी गई तो वह गायब था। इसके बाद खुलासा हुआ कि उक्त सामान को पुलिस के ही जांच अफसर मिलीभगत कर खुर्दबुर्द कर गए।

ये भी पढ़े: बड़ी खबर: अभी-अभी बॉलीवुड की इस मशहुर अभिनेत्री की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

इसके बाद पुलिस ने जांच कर मामले में रामा पुलिस के तत्कालीन एसएचओ गुरशेर सिंह, तत्कालीन मुंशी इकबाल सिंह और मामले में पहले ही निलंबित सिपाही मनप्रीत सिंह को आरोपी ठहराकर उनके खिलाफ रामा थाना में ही एफआईआर नंबर 100 में केस दायर कर लिया। एसपी सिटी बलराज सिंह सिद्धू ने बताया कि थाना रामा में सामान खुर्दबुर्द किया गया है पहली चरण की जांच में जिम्मेवार पुलिल मुलाजिमों अफसरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button