वाराणसी। शहर के सारनाथ सहित शहरी इलाकों में आयोजित तीन दिवसीय बौद्ध कान्वक्लेव के लिए 33 देशों के 131 प्रतिनिधि यहां पहुंच गये। कान्वक्लेव के हिस्सा लेने आये प्रतिनिधियों ने दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की। रविवार को एयर इंडिया के विमान से 33 देशों के सैकड़ों प्रतिनिधि बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से सभी प्रतिनिधि नदेसर स्थित होटल गेटवे गंगेज पहुंचे और दो घंटे विराम करने के बाद सारनाथ के मंदिरों को देखने के लिए निकल गये। सारनाथ में प्रतिनिधियों ने विभिन्न देशों चाइना, तिब्बतन, म्यामार, भूटान, नेपाल, जापान के भगवान बुद्ध के मंदिरों में गये और पूजन इत्यादि किया। वहां से प्रतिनिधि मंडल गंगा आरती के शामिल होने के लिए राजेन्द्र प्रसाद घाट पहुंचा और वहां होने वाली गंगा आरती को देखा। गंगा आरती देखने के बाद प्रतिनिधि मंडल नवरात्र माह में सज रहे पूजा पंडालों को देखते और तस्वीर उतारते हुए होटल पहुंच गये।