दिल्ली में हो रही DPC, राज्य प्रशासनिक सेवा के 33 अफसर बनेंगे IAS
भोपाल : राज्य प्रशासनिक सेवा के 33 अफसर आईएएस बनेंगे। इन अफसरों को आईएएस अवार्ड करने आज दिल्ली में संघ लोक सेवा आयोग मुख्यालय में विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक (डीपीसी) हो रही है। डीपीसी में मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, सामान्य प्रशासन विभाग कार्मिक की प्रमुख सचिव दीप्ती गौड़ मुकर्जी, संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य और एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शामिल होंगे। संघ लोक सेवा आयोग के मुख्यालय में दोपहर तीन बजे से डीपीसी होगी। डीपीसी में वर्ष 2021 के लिए 19 और 2022 के लिए चौदह पदों पर तीन गुना अफसरों के नामों पर विचार किया जाएगा। डीपीसी में वर्ष 2002 से 2006 बैच के अफसरों के नामों पर विचार किया जाएगा।
यह पहला मौका है जब राज्य प्रशासनिक सेवा से आईएएस अवार्ड के लिए दो वर्षो के पदों पर एक साथ विचार किया जा रहा है। डीपीसी में जिन अफसरों के नामों पर विचार किया जाएगा उनमें से कई अफसरों की जांच चल रही है, कुछ की सीआर गड़बड़ है। इसके चलते उनके लिफाफे बंद हो सकते है। यदि उनकी जांच एक साल के भीतर पूरी होती है और यदि वे निर्दोष सिद्ध पाए जाते है तो उन्हें आईएएस अवार्ड कर दिया जाएगा। डीपीसी के बाद जो अफसर पदोन्नति के लिए सभी प्रकार से योग्य पाए जाते है। जिनकी सीआर ठीक है। जिनकी किसी प्रकार की कोई विभागीय जांच नहीं चल रही है। जिनके कोई मामले लोकायुक्त या ईओडब्ल्यू में दर्ज नहीं है उन सभी को आईएएस अवार्ड कर दिया जाएगा।
राजेश जैन, प्रमोद शुक्ला, गजेन्द्र सिंह नागेश, प्रतापनारायण यादव, सशोधन सिंह, अनुराग सक्सेना, मल्लिका निगम नागर, अजीजा सरशार जफर, सपना सोलंकी, मंजूषा विक्रांत राय, संघमित्रा गौतम, संजना जैन,सुचिस्मिता सक्सेना, कीर्ति खुरासिया, जगदीश गोमे, दिशा प्रणय नागवंशी, देवेन्द्र कुमार नागेन्द्र, मनोज सरियाम, आरपी अहिरवार, संदीप केरकेट्टा, अंजलि जोसेफ, रेखा राठौर, नवीत धुर्वे, वंदना शर्मा, अर्चना सोलंकी, नंदा भलावे कुशरे,अनिल कुमार डामोर,सविता झानिया, सारिका भूरिया, कमल सोलंकी, जितेन्द्र सिंह चौहान।