ज्ञान भंडार
339 लोगों को मारकर अमेरिका की तरफ बढ़ रही है मौत, इमरजेंसी लागू
NEW DLEHI : 339 लोगों को मौत की सुलाने वाला तूफान मैथ्यू अब अमेरिका की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। इसे देखते हुए राष्ट्रपति ओबामा ने इमरजेंसी की घोषणा कर दी है।
सबसे ताकतवर समुद्री तूफान MATTHEW से हैती में 339 लोगों की मौत हो गई है। PENINSULA (प्रायद्वीप) का सबसे अहम शहर जेरेमी पूरी तरह तबाह हो गया है। यहां करीब 80 फीसदी मकान ढह गए हैं। दक्षिणी इलाके सूद में भी 30 हजार मकान तहस-नहस हो गए हैं। मैथ्यू ने ऐसी तबाही मचाई है कि यहां प्रेसिडेंट इलेक्शन भी टाल दिए गए हैं। कैटेगरी 4 का यह तूफान अब अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा के पूर्वी तट की तरफ मुड़ गया है। यूएस में वॉर्निंग के चलते पिछले 4 दिनों में 3,862 फ्लाइट्स कैंसल हो चुकी हैं।
न्यूज एजेंसियों के मुताबिक, यह तूफान मंगलवार को हैती और क्यूबा के तट से टकराया। इस दौरान 230 km प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली और जबरदस्त बारिश हुई। हैती की एक गवर्नमेंट ऑफिशियल ने यूएन ऑफिशियल्स के साथ मीटिंग में यह बताया कि मैथ्यू से करीब 80 फीसदी घरों को नुकसान पहुंचा है। देश की सात लाख से ज्यादा आबादी इससे प्रभावित हुई है। ज्यादातर लोगों की मौत पेड़ गिरने से और मलबे में दबने से हुई है। रिलीफ और रेस्क्यू का काम जारी है।
राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस में पुल टूट जाने से पेनिनसुला से इसका कॉन्टैक्ट अब सिर्फ रोड के जरिए रह गया है। मैथ्यू से बहामास और डोमनिक रिपब्लिक को भी नुकसान पहुंचा है।
10 साल का सबसे ताकतवर तूफान
हैती के इंटीरियर मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन अल्बर्ट मोलेन ने कहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कई इलाकों से कॉन्टैक्ट टूट चुका है। दो लोगों के लापता होने की भी खबर है। जेरेमी टाउन के हेलिकॉप्टर सर्वे में बड़ी संख्या में क्षतिग्रस्त घर और बाढ़ में डूबे खेत दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि कैरिबियन देशों में पिछले करीब 10 साल में आया यह सबसे ताकतवर तूफान है।
फ्लोरिडा की तरफ मुड़ा तूफान
कैटेगरी 4 का यह तूफान अब अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा के पूर्वी तट की तरफ मुड़ गया है। फ्लोरिडा में मैथ्यू के 205 Kmph की रफ्तार से टकराने की आशंका है। प्रेसिडेंट बराक ओबामा ने फ्लोरिडा, जॉर्जिया और नॉर्थ कैरोलिना में इमरजेंसी की घोषणा कर दी है। अमेरिका में करीब 30 लाख लोगों से साउथ-ईस्ट इलाके को खाली करने के लिए कहा गया है।
1 लाख 40 हजार घरों में बिजली गुल
फ्लोरिडा के तटीय इलाकों में 100 Kmph की रफ्तार से हवा चल रही है और भारी बारिश हो रही है। गवर्नर रिक स्कॉट के मुताबिक 1 लाख 40 हजार घरों में बिजली चली गई है। लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। वेस्ट पाम बीच में केवल एक बार स्ट्रीट लाइटें जलीं। यहां भी घरों में लाइट चली गई है। फ्लोरिडा, जॉर्जिया और साउथ कैरोलिना में बेघर लोगों के लिए शेल्टर्स खोले गए हैं। गवर्नर ने लोगों को चेतावनी दी है कि यह तूफान सीधे तट से टकरा सकता है, इससे बड़े विनाश की आशंका है।
अमेरिका में हजारों फ्लाइट कैंसल, नासा ने किए सिक्युरिटी अरेंजमेंट्स
तूफान की आशंका के चलते अमेरिका में कई एयरलाइंस पिछले चार दिनों में अब तक अपनी 3,862 फ्लाइट्स कैंसल कर चुकी हैं। मियामी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और पाम बीच इंटरनेशनल एयरपोर्ट को चालू रखा गया है जबकि कॉमर्शियल फ्लाइट्स को बंद कर दिया गया है। अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने तूफान की वॉर्निंग को देखते हुए केप केनवेरल में स्पेस लॉन्च साइट की सुरक्षा के इंतजाम कर लिए हैं। यूएस एयरफोर्स ने भी अपने विमानों के लिए सिक्युरिटी अरेंजमेंट्स कर लिए हैं। तूफान से निपटने के लिए केनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कंट्रोल सेंटर के पास बंकर में 116 इम्प्लॉइज की टीम तैयार है। नासा के स्पोक्सपर्सन जॉर्ज डिलर ने एक ई-मेल में कहा है- ‘हमें पहली बार किसी तूफान के सीधे टकराने की वॉर्निंग मिली है।