स्पोर्ट्स

34 साल पहले पिता ने बनाया था पहली बार वर्ल्ड चैंपियन, अब बेटे ने भी लिखी ऑस्ट्रेलिया के लिए वही इबारत

14 साल से चला आ रहा इंतजार आखिर 14 तारीख को ही खत्म हुआ. पांच बार विश्व चैंपियन बनने वाली टीम एक बार फिर विश्व चैंपियन बनी, लेकिन ये पिछली कुछ खिताबों से ज्यादा खास है क्योंकि ये पहली बार है. 1987 में पहली बार वनडे विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) ने 2021 में पहली बार टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2021) का खिताब अपने नाम कर लिया. 2007 में शुरू हुए टी20 विश्व कप के 14 साल बाद आखिरकार 14 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में अपने पड़ोसी न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार इस वर्ल्ड कप पर कब्जा किया. ऑस्ट्रेलिया को ये ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई उस खिलाड़ी ने, जिसके पिता ने ऑस्ट्रेलिया के 1987 में सबसे पहला वर्ल्ड कप जीता था.

दूसरी बार टी20 विश्व कप का फाइनल खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के यहां तक पहुंचने की उम्मीद सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के अवाला और शायद ही किसी ने की थी, खिताब तो दूर की बात है, लेकिन एरॉन फिंच की टीम ने सबको गलत ठहराते हुए अपना पहला खिताब जीत लिया. दुबई में खेले गए टी20 विश्व कप 2021 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर न्यूजीलैंड को अपना शिकार बनाया और 8 विकेट से विश्व कप की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली. इस फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जीत के स्टार रहे मिचेल मार्श (Mitchell Marsh), जिन्होंने 77 रनों की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को खिताब तक पहुंचाया.

34 साल पहले पिता ने किया कमाल
अपने इस प्रदर्शन के साथ ही मिचेल मार्श ने अपने परिवार को एक और विश्व कप विजेता दे दिया. मिचेल ने वही काम किया, जो 34 साल पहले उनके पिता जैफ मार्श (Geoff Marsh) ने किया था. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक रहे जैफ मार्श 1987 में वनडे विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के अहम सदस्य थे. जैफ मार्श ने उस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए 2 शतकों की मदद से 428 रन बनाए थे और डेविड बून के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज थे. जैफ मार्श ने इसके बाद 1999 में बतौर मुख्य कोच ऑस्ट्रेलिया को उसका दूसरा विश्व कप खिताब जिताया था.

पिता की तरह ही बनाए खूब रन
अब पिता के ही नक्शेकदमों पर चलते हुए मिचेल मार्श ने भी अपने परिवार के शानदार रिकॉर्ड्स में एक और विश्व कप खिताब लिखवा लिया है. अपने पिता की ही तरह मिचेल मार्श ने भी टीम को इस फॉर्मेट में पहला विश्व कप जिताया. सिर्फ इतना ही नहीं, अपने पिता की ही तरह मिचेल भी अपनी टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. मिचेल ने सिर्फ 5 पारियों में 61.66 के बेहतरीन औसत और 146.82 के शानदार स्ट्राइक रेट से 185 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे.

Related Articles

Back to top button