अन्तर्राष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया में बीए.2 ओमिक्रॉन वेरिएंट के 35 मामले

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया में बीए.2 ओमिक्रॉन वेरिएंट के 35 मामले सामने आए है। गार्जियन ने बताया कि तस्मानिया, एसीटी, क्वींसलैंड, डब्ल्यूए और विक्टोरिया में मामले सामने आए है। देश में कोरोना के कारण 98 मौतें हुई हैं।

रिपोर्ट में कहा गया कि नई मौतों में से 39 विक्टोरिया, 35 एनएसडब्ल्यू, 18 क्वींसलैंड और एक एसीटी में दर्ज की गई। जबकि 21 जनवरी को 88 मौतें दर्ज की गई थीं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, बीए.2 ‘वेरिएंट ऑफ कंर्सन’ नहीं है।

सबवेरिएंट बीए.2 स्टील्थ ओमिक्रॉन है। ये दुनिया भर में बढ़ रहा है, जिसमें कम से कम 40 देश वैश्विक वेरिएंट ट्रैकिंग डेटाबेस में मामलों की रिपोर्ट कर रहे हैं। यह डेनमार्क और यूके में तेजी से फैल गया है। डेनमार्क में हाल के लगभग आधे मामलों में बीए.2 है।

भारत के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के अनुसार, देश में ओमक्रॉन सब-लिनेज बीए.2 धीरे-धीरे बढ़ रहा है। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए, एनसीडीसी के निदेशक सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट बीए.2 अब भारत में बीए.1 वेरिएंट की तुलना में ज्यादा है।

Related Articles

Back to top button