फिल्मकार महेश मांजरेकर से अबू सलेम के नाम से मांगे 35 करोड़, एक गिरफ्तार


मुम्बई : जानेमाने फिल्मकार महेश मांजरेकर (Filmmaker Mahesh Manjrekar) ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) में शिकायत दर्ज कराई है कि अबू सलेम (Abu Salem) गिरोह का सदस्य होने का दावा करते हुए एक व्यक्ति उन्हें संदेश भेजकर 35 करोड़ रुपए देने को कह रहा है। इस सिलसिले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrest) किया। एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और इसे पुलिस की वसूली रोधी प्रकोष्ठ के पास भेज दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि मांजरेकर ने दो दिन पहले दादर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि खुद को 1993 के मुंबई सिलसिलेवार विस्फोट मामले के दोषी अबू सलेम के गिरोह का सदस्य बताते हुए एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें मोबाइल पर संदेश भेजकर 35 करोड़ रुपए की मांग की। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता और उगाही से जुड़े होने की वजह से इसे वसूली रोधी प्रकोष्ठ (Anti recovery cell) के पास जांच के लिए भेज दिया गया। गौरतलब है कि महेश मांजरेकर राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके हैं।