पहाड़ी इलाके में पलटी बस; 35 पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों की गई जान
नई दिल्ली: ईरान के यज़्द प्रांत में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें इराक जा रहे पाकिस्तानी शिया तीर्थयात्रियों की बस पलट गई। इस हादसे में 35 लोगों की जान चली गई, जबकि 18 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के समय बस में कुल 51 यात्री सवार थे। यह दुर्घटना मंगलवार रात को हुई, जब तीर्थयात्री अरबईन के मौके पर इराक के कर्बला जा रहे थे।
अरबईन, शिया मुस्लिम समुदाय के लिए एक विशेष धार्मिक अवसर है, जो 7वीं शताब्दी में इमाम हुसैन की शहादत के 40वें दिन मनाया जाता है। हर साल, लाखों तीर्थयात्री कर्बला जाते हैं, जहां इमाम हुसैन की मजार स्थित है। स्थानीय आपातकालीन अधिकारी मोहम्मद अली मालेकज़ादेह के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब बस के ब्रेक फेल हो गए, जिससे बस तेज़ गति से नियंत्रण खो बैठी और पलट गई। यह हादसा यज़्द प्रांत के एक पहाड़ी इलाके में हुआ, जहाँ सड़कें संकरी और खतरनाक हैं।
घटनास्थल पर स्थानीय बचाव दल और आपातकालीन सेवाएं तुरंत पहुंचीं। घायलों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। कई घायलों को विशेष इलाज के लिए अन्य शहरों के बड़े अस्पतालों में भेजा गया है। इस हादसे ने दोनों देशों में शोक की लहर पैदा कर दी है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और अन्य नेताओं ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं। वहीं, ईरान में भी इस दुर्घटना को लेकर विशेष जांच शुरू कर दी गई है ताकि दुर्घटना के असल कारणों का पता लगाया जा सके।
यह हादसा ऐसे समय में हुआ है जब अरबईन के मौके पर तीर्थयात्रियों की संख्या में भारी इज़ाफ़ा होता है, जिससे सड़क पर यातायात का दबाव भी बढ़ जाता है। पिछले कुछ सालों में भी इस प्रकार की दुर्घटनाएं हुई हैं, जिससे तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ी है।