अजमेर : राजस्थान में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा दो महीने में 35 हजार से ज्यादा बिजली चोरी के मामले पकड़ कर 79 करोड़ रुपए से ज्यादा जुर्माना लगाया है। प्रबन्ध निदेशक वी एस भाटी ने बताया कि लॉकडाउन के पश्चात मात्र दो माह में ही अजमेर डिस्कॉम द्वारा 35340 विद्युत चोरी के प्रकरण दर्ज किए गए जिस पर 79.31 करोड़ रुपयों की राशि का निर्धारण किया गया।
जुर्माना राशि नही जमा कराने वाले उपभोक्ताओं के विरुद्ध 2159 प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिसके तहत अभी तक 8 विद्युत चोरों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अतिरिक्त निगम द्वारा 140 अवैध ट्रांसफार्मर भी पिछले 2 महीनों में हटाये गए है। अजमेर डिस्कॉम ने दिन प्रतिदिन विद्युत चोरियों को रोकने के लिए हल्ला बोल 2.0 अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत प्रत्येक शनिवार को निगम के लगभग 1,000 से अधिक इंजीनियर द्वारा सतर्कता जांच की जाती है जिससे निगम द्वारा अब तक करोडों रुपयों का जुर्माना लगाया गया है।