नई दिल्ली (एजेंसी) : केंद्र की मोदी सरकार गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाशोत्सव (जन्मोत्सव या प्रकाश पर्व) की याद में यह स्मारक सिक्का जारी करने जा रही है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है। सिखों के दसवें एवं अंतिम गुरु गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज का 350वां प्रकाश पर्व 30 दिसंबर, 2016 से लेकर 5 जनवरी, 2017 तक तख्त श्री पटना साहिब में मनाया गया। अधिसूचना में कहा गया है, ‘श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाशोत्सव की याद में केंद्र सरकार की ओर से 350 रुपये का सिक्का जारी किया जाएगा।’ अधिसूचना के मुताबिक, इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा। इसे बनाने में चांदी, तांबा, निकेल एवं जिंक का इस्तेमाल होगा। सिक्के में 50 तक चांदी, 40 फीसद तांबा, 5 प्रतिशत निकेल और 5 फीसद जिंक का इस्तेमाल किया जाएगा।
सिक्के के सामने के हिस्से पर अशोक स्तंभ होगा। इसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा। इसी हिस्से पर रुपये का चिन्ह और बीच में 350 लिखा होगा। इसके साथ ही सिक्के के एक तरफ अंग्रेजी में इंडिया और दूसरी ओर देवनागरी लिपि में भारत लिखा होगा। सिक्के पिछले हिस्से पर बीच में तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब का चित्र छपा होगा। इस चित्र के ऊपर एवं नीचे के हिस्से में अंग्रेजी और देवनागरी में ‘श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का 350वां प्रकाश उत्सव’ लिखा होगा। इस सिक्के के दोनों तरफ वर्ष 1666 और 2016 लिखा होगा।