उत्तर प्रदेश

350 पेटी शराब सहित एक गिरफ्तार

एटा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया के निर्देशन में अवैध शराब की बरामदगी व शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जैथरा पुलिस द्वारा छापेमारी कर 350 पेटी गैर प्रान्तीय अवैध शराब तस्करी में प्रयुक्त ट्रक सहित एक शराब तस्कर गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ करने के पश्चात चालान कर जेल भेज दिया गया। जैथरा थानाध्यक्ष इन्द्रेश पाल सिंह, उ०नि० गजेन्द्र सिंह भाटी मय हमराही कर्मचारियों के थानाक्षेत्र के धुमरी चौराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग कर रहे थे कि तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि धुमरी पटियाली रोड, सिढ़पुरा तिराहे पर एक संदिग्ध ट्रक खड़ा है, जिसमें दूसरे प्रांत की अवैध शराब भरी हुयी है।
इस सूचना पर थाना जैथरा पुलिस द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर 19 सितम्बर, 2017 की रात 11 बजे छापेमारी कर कल्याण पुत्र रामपाल सिंह निवासी नई बस्ती शाहदरा थाना एत्माउद्दौला, आगरा को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की जामातलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। पुलिस टीम द्वारा ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें से दो फर्जी नम्बर प्लेट बरामद हुयी, ट्रक की बाड़ी लम्बी होने व अन्दर लोहे की चादर से पार्टीशन होने पर पुलिस टीम द्वारा कटर से चादर काट कर देखा गया तो उसमें 350 पेटी गैर प्रान्तीय शराब बरामद की गयी। मौके पर बरामद पेटियों में से एक पेटी को खोलकर देखा गया जिसमें 48 क्वार्टर निकले, इस प्रकार कुल 16800 क्वार्टर अवैध शराब के बरामद किये गये।
जिनकी कीमत करीब 12 लाख रुपये है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह माल उसे शेरुजाट निवासी सैनिक कालोनी, फरीदाबाद हरियाणा ने 17 सितम्बर, 2017 की रात में लोड करके आगरा में अवनीश निवासी उदयपुरा थाना जैतपुर आगरा के पास ले जाने को कहा और अवनीश द्वारा मुझे यह ट्रक कस्बा धुमरी थाना जैथरा में सिढ़पुरा चौराहे पर खड़ा करने को कहा गया और बताया कि वहां पर मुझे यह शराब अजीत गुप्ता, विजयपाल यादव, धर्मेन्द्र, टिक्कू तथा पंकज के आने पर उनके बताये स्थान पर उतारनी है। वह सिढ़पुरा चौराहे पर इन्हीं पांचों के आने का इंतजार कर रहा था। शेरु उसे ट्रक के हर चक्कर का 10000 रुपया देता हैं। पुलिस से बचने के लिये वह इस ट्रक की नम्बर प्लेट बदल दिया करता था तथा शराब को पुलिस की नजर से बचाने के लिये उसमें लकड़ी का फर्नीचर आदि रख लेता था।

Related Articles

Back to top button