देहरादून में कुट्टू का आटा खाने से 350 बीमार; UP से हुई थी सप्लाई, 3 अरेस्ट

देहरादून: देहरादून में नवरात्रि व्रत रहने के दौरान मिलावटी ‘कुट्टू का आटा’ खाने से रविवार शाम से करीब 350 लोग बीमार हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि मिलावटी कुट्टू यूपी के सहारनपुर से देहरादून में सप्लाई किया गया था। इस घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लेते हुए डीएम सविन बंसल और स्वास्थ्य विभाग को लोगों के उचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सरकार ने स्वास्थ्य विभाग और अन्य संबंधित विभागों को मामले की गहन जांच करने का निर्देश दिए है। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
देहरादून पुलिस ने कथित तौर पर मिलावटी कुट्टू का आटा सप्लाई करने के आरोप में जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान विकासनगर निवासी शीशपाल सिंह चौहान, सहारनपुर निवासी दीपक मित्तल और नलनीश मित्तल के रूप में हुई है। सहारनपुर के कुट्टू आपूर्तिकर्ता और देहरादून के दो वितरकों के खिलाफ बसंत विहार थाने में बीएनएस की धारा 274 (बिक्री के लिए खाद्य या पेय पदार्थ में मिलावट), 318 (2) (धोखाधड़ी) और 61 (2) (आपराधिक साजिश) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस की ओर से दर्ज की गई प्राथमिकी में सहारनपुर के मुख्य आपूर्तिकर्ता विकास गोयल, भोजवाला रोड पर संगम विहार में लक्ष्मी ट्रेडिंग के शीशपाल चौहान और बसंत विहार में मेसर्स श्री गोबिंद सहाय शंकर लाल का नाम शामिल है। मरीजों के परिजनों ने बताया कि उन्होंने देहरादून के अलग-अलग इलाकों की अलग-अलग दुकानों से कुट्टू का आटा खरीदा था। सहारनपुर के थोक विक्रेताओं ने FSSAI के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए इस आटे को देहरादून में सप्लाई किया था। सरकार ने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने हमने आटा बेचने वाले दुकानदारों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि इसे सहारनपुर के विकास गोयल नाम के शख्स ने सप्लाई किया था। उसने संगम विहार में लक्ष्मी ट्रेडिंग को आटा सप्लाई किया था। वहीं से इसे आगे विभिन्न दुकानों में सप्लाई किया गया। इसके बाद पुलिस ने खाद्य सुरक्षा विभाग की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की। फिर लक्ष्मी ट्रेडिंग के मालिक से उन दुकानों के नाम पूछे गए जहां से आटा सप्लाई किया गया था। पुलिस ने लक्ष्मी ट्रेडिंग के मुख्य गोदाम को जब्त कर लिया है।
पुलिस टीम ने 30 दुकानों की पहचान की जहां से आटा सप्लाई किया गया था। पुलिस ने इन दुकानों से कुट्टू के आटे का स्टॉक जब्त कर लिया। जांच में पता चला कि मेसर्स श्री गोविंद सहाय शंकर लाल के मालिक दीपक मित्तल और नलनीश मित्तल ने उक्त मिलावटी कुट्टू को शीशपाल चौहान को कच्चा बेचा था। शीशपाल चौहान ने इसे विकास गोयल की चक्की पर आटा पिसवाया और देहरादून लाकर विभिन्न दुकानदारों को बेचा। सीएम धामी ने सोमवार को कोरोनेशन अस्पताल का दौरा किया और मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि जिले में मिलावटी कुट्टू के सेवन से कुल 345 लोग बीमार पड़े हैं। 237 को जिले के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। इनमें से 95 को सोमवार तक छुट्टी दे दी गई थी। लोगों से बाजार में बेचे जा रहे कुट्टू और सिंघाड़े के आटे का सेवन करने से बचने की अपील की गई है। सहारनपुर की जिस दुकान से मिलावटी कुट्टू का आटा देहरादून भेजा गया था, उसे सील कर दिया गया है।