टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
35वीं वाहिनी पीएसी तैराकी की चैंपियन, विवेक सिंह सर्वश्रेष्ठ तैराक
लखनऊ । 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के खिलाड़ियों ने 21वीं अंतर वाहिनी पीएसी मध्य जोन तैराकी-क्रॉसकंट्री प्रतियोगिता 131 अंक जुटाकर तैराकी की टीम चैंपियनशिप जीत ली। मेजबान वाहिनी कल ही वाटर पोलो चैंपियनशिप भी जीत चुकी है।
महानगर स्थित 35वीं वाहिनी पीएसी के स्विमिंग पूल में हुई इस प्रतियोगिता में 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ में मुख्य आरक्षी विवेक सिंह सात स्वर्ण जीतकर बेस्ट तैराक बने। सर्वोत्तम गोताखोर 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के आरक्षी अंकुर श्रीवास्तव 38 अंक के साथ चुने गए। समापन समारोह में पीएसी मध्य जोन लखनऊ के पुलिस महानिरीक्षक राम कुमार ने विजेताओं को सम्मानित किया। इस दौरान आयोजन सचिव व 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के सेनानायक अभिषेक दीक्षित, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। चैंपियनशिप में क्रॉसकंट्री की टीम चैंपियनशिप 38 अंक के साथ दूसरी वाहिनी पीएसी सीतापुर और गोताखोरी की चैंपियनशिप 27वाहिनी पीएसी सीतापुर ने जीती।
अंतिम दिन हुए मुकाबलों के परिणामः-
800 मीटर फ्रीस्टाइलः स्वर्णः अनिल सिंह (32वीं वाहिनी पीएसी), रजतः संतोष कुमार (35वी वाहिनी पीएसी), कांस्यः मयूर सिंह (11वीं वाहिनी पीएसी)। 200 मीटर बटरफ्लाई: स्वर्णः हरी लाल (एसडीआरएफ), रजतः राम फेर (35वी वाहिनी पीएसी), कांस्यः रामप्रीत गौड़ (30वीं वाहिनी पीएसी)। 100 मीटर फ्रीस्टाइलः स्वर्णः संतोष सिंह (एसडीआरएफ), रजतः मयूर सिंह (11वीं वाहिनी पीएसी), कांस्यः अंशुल चौहान (एसडीआरएफ)। 50 मीटर ब्रेस्ट स्टोकः स्वर्णः राजेश सिंह (11वीं वाहिनी पीएसी), रजतः विवेक सिंह (35वीं वाहिनी पीएसी), कांस्यः अवधेश राम (35वीं वाहिनी पीएसी)। 50 मीटर फ्रीस्टाइलः स्वर्णः अंकुर श्रीवास्तव (27वीं वाहिनी पीएसी), रजतः संतोष सिंह (एसडीआरएफ), कांस्यः अंशुल चौहान (एसडीआरएफ)। 4 गुणा 100 मीटर मिडले रिलेः स्वर्णः 35वीं वाहिनी पीएसी (विवेक सिंह, अवधेश राम, हरि राम, संतोष कुमार), रजतः 11वीं वाहिनी पीएसी (राजेश सिंह, रवीन्द्र प्रसाद, मयूर सिंह, शरद कुमार), कांस्यः एसडीआरएफ (हरी लाल, संतोष सिंह, अंशुल चैहान, कैलाश सिंह)।
अंतिम दिन हुए मुकाबलों के परिणामः-
800 मीटर फ्रीस्टाइलः स्वर्णः अनिल सिंह (32वीं वाहिनी पीएसी), रजतः संतोष कुमार (35वी वाहिनी पीएसी), कांस्यः मयूर सिंह (11वीं वाहिनी पीएसी)। 200 मीटर बटरफ्लाई: स्वर्णः हरी लाल (एसडीआरएफ), रजतः राम फेर (35वी वाहिनी पीएसी), कांस्यः रामप्रीत गौड़ (30वीं वाहिनी पीएसी)। 100 मीटर फ्रीस्टाइलः स्वर्णः संतोष सिंह (एसडीआरएफ), रजतः मयूर सिंह (11वीं वाहिनी पीएसी), कांस्यः अंशुल चौहान (एसडीआरएफ)। 50 मीटर ब्रेस्ट स्टोकः स्वर्णः राजेश सिंह (11वीं वाहिनी पीएसी), रजतः विवेक सिंह (35वीं वाहिनी पीएसी), कांस्यः अवधेश राम (35वीं वाहिनी पीएसी)। 50 मीटर फ्रीस्टाइलः स्वर्णः अंकुर श्रीवास्तव (27वीं वाहिनी पीएसी), रजतः संतोष सिंह (एसडीआरएफ), कांस्यः अंशुल चौहान (एसडीआरएफ)। 4 गुणा 100 मीटर मिडले रिलेः स्वर्णः 35वीं वाहिनी पीएसी (विवेक सिंह, अवधेश राम, हरि राम, संतोष कुमार), रजतः 11वीं वाहिनी पीएसी (राजेश सिंह, रवीन्द्र प्रसाद, मयूर सिंह, शरद कुमार), कांस्यः एसडीआरएफ (हरी लाल, संतोष सिंह, अंशुल चैहान, कैलाश सिंह)।