हरदोई,बहराइच,कौशांबी, सोनभद्र, गाजीपुर, मैनपुरी के डीएम बदले, देवीपाटन के नये आयुक्त
लखनऊ। शासन ने मंगलवार को 36 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इनमें अभी तक प्रतीक्षारत चल रहे कई अधिकारियों को नई तैनाती दी गयी है। प्रतीक्षारत डॉ. अनिल कुमार गुप्ता और आनन्द मिश्र को सदस्य राजस्व परिषद उ.प्र. लखनऊ, प्रतीक्षारत पीवी जगनमोहन को सदस्य (न्यायिक) राजस्व परिषद उ.प्र. लखनऊ, योगेश कुमार शुक्ला रजिस्ट्रार केजीएमयू लखनऊ स्थानान्तरणाधीन जिलाधिकारी हरदोई का तबादला निरस्त करते हुए उन्हें इसी पद पर बनाये रखा गया है। जबकि उनकी जगह विशेष सचिव महिला कल्याण विभागए एवं निदेशक महिला कल्याण उ.प्र. लखनऊ के पद पर तैनात रमेश मिश्र हरदोई के जिलाधिकारी बनाये गये हैं। इसके अलाव दिनेश कुमार सिंह विशेष सचिव राजस्व विभाग को जिलाधिकारी सोनभद्र, शमीम अहमद खान स्थानान्तरणाधीन बहराइच का तबदला निरस्त करते हुए अब उन्हें सीडीओ अलीगढ़ बनाया गया है। नरेन्द्र कुमार सिंह निदेशक स्थानीय निकाय उ.प्र. लखनऊ को जिलाधिकारी बहराइच, अनुज कुमार झा जिलाधिकाीर महोबा को अपर मुख्य कार्यपाल अधिकारी यूपीआरआरडीए लखनऊ, वीरेश्वर सिंह विशेष सचिव गृह विभाग को जिलाधिकारी महोबा, गोविन्द राजू एनएस जिलाधिकारी मैनपुरी को प्रतीक्षारत, चन्द्रपाल सिंह जिलाधिकारी गाजीपुर को जिलाधिकारी मैनपुरी, मुरली मनोहर लाल विशेष सचिव उच्च शिक्षा विभाग एवं कुल सचिव डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विवि लखनऊ को जिलाधिकारी गाजीपुर, नवीन कुमार जीएस जिलाधिकारी कौशाम्बी को विशेष सचिव आईअी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग, राजमणि यादव विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग को जिलाधिकारी कौशाम्बी, डॉ. अशोक कुमार वर्मा मण्डलायुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा को प्रतीक्षारत, प्रतीक्षारत नितिन बंसल को विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधान विभाग, प्रतीक्षारत कंचन वर्मा को विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग, प्रतीक्षारत यशोद हृषिकेश भाष्कर को विशेष सचिव वन एवं पर्यावरण विभाग, प्रतीक्षारत अदिति सिंह को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, प्रतीक्षारत नवदीप रिणवा को विशेष सचिव वाणिज्य कर मनोरंजन कर विभाग, प्रतीक्षारत किंजल सिंह को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, प्रतीक्षारत एस.राजलिंगम को विशेष सचिव, दुग्ध विकास विभाग एवं महाप्रबन्धक पीसीडीएफ उ.प्र. लखनऊ, प्रतीक्षारत समीर वर्मा को विशेष सचिव सिंचाई विभाग, प्रतीक्षारत चैत्रा वी को विशेष सचिव वित्त विभाग, प्रतीक्षारत कुमुदलता श्रीवास्तव को राज्य परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान उ.प्र. लखनऊ, प्रतीक्षारत मणि प्रसाद मिश्रा को विशेष सचिव खाद्य एवं रसद विभाग, प्रतीक्षारत अभय का विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, भुवनेश कुमार सचिव व्यवसायिक शिक्षा तथा खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग, मिशन निदेशक कौशल विकास मिशन एवं निदेश खेल उ.प्र. लखनऊ को मिशन निदेशक कौशल विकास मिशन के पद के अतिरिक्त प्रभार से अवमुक्त कर दिया गया है, जबकि बाकी पदों पर वह पूर्ववत बने रहेंगे। प्रतीक्षारत विकास गोठलवाल को मिशन निदेश कौशल विकास मिशन उ.प्र. लखनऊ, प्रतीक्षारत दीपक अग्रवाल को विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगि विकास विभाग, प्रतीक्षारत भानु चन्द्र गोस्वामी को विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा विभाग, प्रतीक्षारत शीतल वर्मा को अपन निदेशक उ.प्र. प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी (इमडप) लखनऊ, प्रतीक्षारत गौरी शंकर प्रियदर्शी को विशेष सचिव समाज कल्याण विभाग, प्रतीक्षारत पवन कुमार को विशेष सचिव खाद्य एवं रसद विभाग तथा संदीप कौर विशेष सचिव महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को विशेष सचिव ग्राम्य विकास विभाग बनाया गया है।