36 देशों के नेताओं से होगी मोदी की मुलाकात
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले माह तीन बहुपक्षीय अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भारत की अगुआई करेंगे जहां उन्हें 36 देशों के नेताओं से व्यक्तिगत मुलाकात का अवसर मिलेगा। मोदी सबसे पहले 11 और 12 नवंबर को म्यांमा की राजधानी में पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे। उसके पश्चात म्यांमार के नेताओं से द्विपक्षीय मुलाकात के बाद आस्ट्रेलिया के व्रिसबेन में 15 और 16 नवंबर को जी 20 शिखर बैठक में भाग लेने जाएंगे। इसी माह की 22 तारीख से 27 तारीख तक काठमांडू में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ [दक्षेस] का शिखर सम्मेलन होगा, जिसमें 27 नवंबर को शासनाध्यक्षों की शिखर बैठक होगी। पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन में मोदी को अमेरिका, चीन, रूस, जापान, इंडोनेशिया, मलेशिया, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, न्यूजीलैंड, फिलीपीन्स, लाओस, थाईलैंड, विएतनाम, म्यांमार, कंबोडिया और ब्रुनेई सहित 17 देशों के नेताओं से मिलने का अवसर मिलेगा। जबकि जी 20 शिखर सम्मेलन में अमेरिका, आस्ट्रेलिया, चीन, इंडोनेशिया, जापान, रूस और दक्षिण कोरिया के साथ-साथ अर्जेंटीना, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, मैक्सिको, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की और व्रिटेन के नेताओं से उनकी मुलाकात संभव होगी। वह एक दिन आस्ट्रेलिया के नेताओं से द्विपक्षीय मुलाकात के साथ साथ प्रवासी भारतीय समुदाय एवं व्यापार एवं उद्योग जगत की हस्तियों से भी मुलाकात करेंगे। मोदी 27 नवंबर को काठमांडू में दक्षेस शासनाध्यक्षों के सम्मेलन में शिरकत करेंगे, जहां सबका ध्यान उनकी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की संभावना पर केन्द्रित रहने की उम्मीद है। दक्षेस शिखर सम्मेलन में अफगानिस्तान के नये राष्ट्रपति अशरफ गनी अहमदजई भी आएंगे। इसके अलावा भूटान, बंगलादेश, श्रीलंका और मालदीव के नेता भी शामिल होंगे। एजेंसी