स्पोर्ट्स

36 साल पुराना रिकॉर्ड अश्विन ने तोड़ा, मगर एक रिकॉर्ड से चूके!

virat-kohli-r-ashwin_1482297884टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4-0 से मात देकर इतिहास में पहली बार इंग्लैंड की इस अंतर से हराया। रविन्द्र जडेजा ने चेन्नई टेस्ट के आखिरी दिन बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की बल्लेबाजी को चारों खाने चित कर दिया। जडेजा ने 7 विकेट लिए और इंग्लैंड की टीम 207 रनों पर ऑल आउट होकर मैच को पारी और 75 रनों के बड़े अंतर से हार गई।

भारतीय टीम ने आखिरी तीन टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के हाथों मात खाती रही, मगर इस बार टीम इंडिया ने सभी हार का बदला लेते हुए टीम इंडिया ने मेहमानों को 4-0 से बुरी तरह हरा दिया। आइये नज़र डालते हैं इस टेस्ट सीरीज और चेन्नई टेस्ट के आखिरी दिन बने सभी रिकॉर्ड्स पर:

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार 18 टेस्ट बिना हार के खेल चुकी है। इसमें उन्होंने 14 टेस्ट जीते और 4 ड्रॉ करवाए हैं। कोहली की कप्तानी में ये भारत की लगातार पांचवीं टेस्ट सीरीज जीत भी है।

इस साल भारतीय टीम ने 12 टेस्ट में 9 टेस्ट जीते। इससे पिछला भारतीय रिकॉर्ड 8 टेस्ट जीत का था। इंग्लैंड की टीम ने इस साल 8 मैच गंवाए और इससे पहले टीम आखिरी बार 1993 में 8 टेस्ट हारी थी।

विराट कोहली ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 655 रन बनाये, वहीं रविचन्द्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 28 विकेट लिए। कोहली को ‘मैन ऑफ़ द सीरीज’ चुना गया। सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन जो रूट (491) और दूसरे सबसे ज्यादा विकेट रविन्द्र जडेजा (26) के नाम रहे।

Related Articles

Back to top button