टेक्नोलॉजी

360 डिग्री मुड़ने वाली डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ LG का ये शानदार स्मार्टफोन

र्लिन में चल रहे IFA 2019 में एलजी ने अपना नया स्मार्टफोन LG G8X ThinQ पेश किया है। इस फोन की खासियत यह है कि इसमें दो डिस्प्ले हैं जो 360 डिग्री तक घूम सकती हैं। LG G8X ThinQ की दूसरी डिस्प्ले एक यूएसबी केबल के जरिए फिट होती है। एलजी के इस फोन का सीधा मुकाबला सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड के साथ होगा। दोनों डिस्प्ले की साइज एक ही यानी 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस है।

LG G8X ThinQ की स्पेसिफिकेशन
इसके केस के बाहर की तरफ 2.1 इंच का मोनोक्रोम ओएलईडी डिस्प्ले है जिसमें समय, तारीख, नोटिफिकेशन और बैटरी की जानकारी मिलेगी। इस फोन में 6.4 इंच की दो फुल विजन डिस्प्ले हैं और डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट सेंसर है। डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच मिलेगा। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम मिलेगी। इसमें 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है।

LG G8X ThinQ का कैमरा
इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं रियर में डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा 13 मेगापिक्सल का है। एक कैमरा सुपर वाइड एंगल है। कैमरे का इस्तेमाल आप एक्शन वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए भी कर सकेंगे।

LG G8X ThinQ की बैटरी
इस फोन में 4000mAh की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3.0 मिलेगा। फोन में 1.2W के दो स्पीकर्स मिलेंगे। फोन की कीमत और भारत में लॉन्चिंग की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

Related Articles

Back to top button