महाराष्ट्र में मिले 362 नए कोरोना संक्रमित, 3 मरीजों की मौत
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को राज्य में 362 कोरोना के नए संक्रमित (362 new corona infected) मरीज मिले हैं तथा 24 घंटे में 3 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। सूबे में आज कोरोना के कुल 3709 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 519 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 21 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 688 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 78281255 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 7868813 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 7717362 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 143740 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 98.08 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 1.82 फीसदी है। राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है।
महाराष्ट्र में रविवार को 61 नए ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं, इससे राज्य में ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या 5726 हो गई है। इसी तरह राज्य में अब तक कुल 4733 ओमिक्रोन संक्रमित स्वस्थ हुए हैं तथा इस समय 993 ओमिक्रोन संक्रमितों का इलाज जारी है।
राजेश टोपे ने बताया कि आज पुणे शहर में 44, पिंपरी चिंचवड़ में 8 तथा पुणे ग्रामीण में 9, इस तरह कुल 61 नए ओमिक्रोन संक्रमित मिले हैं। महाराष्ट्र में आज तक जिनोमिन सिक्वेंसिंग के लिए कुल 9582 नमूने प्रयोगशाला में भेजे गए थे। इनमें से 9459 नमूनों की रिपोर्ट आ चुकी है तथा 123 नमूनों की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। अब तक आए नमूनों की रिपोर्ट में 5726 नमूने ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं। राजेश टोपे ने कहा राज्य में ओमिक्रोन संक्रमितों तथा कोरोना संक्रमितों का प्रभावी तरीके से इलाज जारी है।