Business News - व्यापार

36200 पर खुला सेंसेक्स, मिडकैप शेयरों में दिखी तेजी, रुपये की हुई मजबूत शुरुआत

बुधवार को शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी रहा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अच्छी बढ़त के साथ खुले। वहीं रुपया भी डॉलर के मुकाबले तेजी के साथ खुला। सेंसेक्स 100 अंक बढ़कर 36200 पर खुला तो निफ्टी 20 अंक की तेजी के साथ 1100 पर कारोबार करते हुए देखा गया।कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में गेल, एचडीएफसी, टीसीएस, ओएनजीसी, डॉ रेड्डीज, आईटीसी और डॉ रेड्डीज 3.5-1 फीसदी तक उछले हैं।मिडकैप शेयरों में बायोकॉन, पेट्रोनेट एलएनजी, एम्फैसिस, इंडियाबुल्स हाउसिंग और ओबेरॉय रियल्टी 2.1-1.1 फीसदी तक बढ़े हैं।

हालांकि मिडकैप शेयरों में जिंदल स्टील, सेल, यूनाइटेड ब्रुअरीज, एमएंडएम फाइनेंशियल और हैवेल्स इंडिया 2-0.9 फीसदी तक गिरे हैं।

रुपये में 4 पैसे की तेजी
बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 4 पैसे की बढ़त के साथ 63.73 के स्तर पर खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपये में कल भी बढ़त देखने को मिली थी। डॉलर के मुकाबले रुपया कल 10 पैसे बढ़कर 63.77 के स्तर पर बंद हुआ था।

सोने में दिखी तेजी
डॉलर में कमजोरी से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने में तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल कॉमैक्स पर सोना 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 1340 डॉलर के ऊपर नजर आ रहा है। वहीं, चांदी 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 17 डॉलर के पार नजर आ रही है।

हालांकि कच्चे तेल में आज नरमी के साथ कारोबार हो रहा है। नायमैक्स पर क्रूड 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 64.5 डॉलर पर नजर आ रहा है जबकि ब्रेंट क्रूड 0.26 फीसदी की कमजोरी के साथ 70 डॉलर के नीचे आ गया है। 

Related Articles

Back to top button