राष्ट्रीय
37 अरब के महाठग अनुभव मित्तल कोर्ट ने कि पूछताछ, एसटीएफ देगी केस डायरी
3700 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी अनुभव मित्तल की जमानत याचिका पर अदालत बुधवार को सुनवाई करेगी। जमानत याचिका डाले जाने पर अदालत ने अनुभव को जेल से तलब किया है।
अधिवक्ता सतीश कुमार ने बताया कि अनुभव की जमानत याचिका सोमवार को अदालत में डाली गई थी। याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होनी थी। मंगलवार को अदालत ने आरोपी अनुभव मित्तल को जेल से तलब किया है। वहीं, पुलिस व एसटीएफ से केस डायरी भी तलब की है।
ईडी ने अनुभव मित्तल और अन्य आरोपियों के खिलाफ मनी लांड्रिंग रोकथाम कानून के तहत केस दर्ज करने के बाद उनके ठिकानों पर छापामारी की थी। बताया जा रहा है कि शुरुआती सबूतों के अनुसार अनुभव ने लुभावने वायदे से जुटाए खरबों रुपयों को कई नामी-बेनामी संपत्तियों में निवेश कर दिया था।सेक्टर-63 स्थित कंपनी के बाहर खड़े पीड़ितों ने आपसी बातचीत में कहा कि नोटबंदी के बाद करोड़ों रुपये के कालेधन को सफेद करने का काम किया गया है।
आयकर विभाग की छापेमारी के बाद कई करोड़ रुपये जब्त भी किए गए। ऐसा भी हो सकता है कि अनुभव मित्तल ने कई राजनेताओं के अलावा कई कारोबारियों कालेधन को सफेद करने में अहम भूमिका निभाई है।