370 पर फिल्म में जॉन अब्राहम या अक्षय कुमार, मीम्स पर बोले अक्षय
मुम्बई : अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म के साथ ही जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस भी रिलीज हुई है। अक्षय और जॉन दोनों ही ऐसे ऐक्टर्स हैं जो लगातार देश में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं पर बनी फिल्मों में काम कर रहे हैं। इसी को लेकर उनपर बीते दिनों कई मीम्स भी बने। अब अक्षय कुमार ने इन मीम्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अक्षय कुमार मिशन मंगल से पहले रुस्तम, एयरलिफ्ट, बेबी, स्पेशल 26, टॉइलट एक प्रेम कथा, गोल्ड जैसी फिल्मों में नजर आए थे। वहीं जॉन अब्राहम, परमाणु और सत्यमेव जयते के बाद अब बाटला हाउस लेकर आए हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं जिनमें अक्षय और जॉन को सेक्शन 370 की स्क्रिप्ट के लिए लड़ते हुए दिखाया जा रहा है। अक्षय कुमार ने इन मीम्स पर अपनी बात कही है। अक्षय ने हंसते हुए कहा कि जब हम यहां इसके बारे में बात कर रहे हैं तब जॉन वहां इसपर काम कर रहे होंगे। अक्षय ने आगे कहा कि हमने स्क्रिप्ट के लिए टॉस किया था और जॉन इसमें जीत गए।