373 रन पर सिमटी श्रीलंका, लंच तक भारत की बढ़त 214 पहुंची
नई दिल्ली : श्रीलंकाई टीम तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन अपनी पहली पारी में 373 रनों पर सिमट गयी। कप्तान दिनेश चंदीमल ने सबसे अधिक (164) रन बनाये। तीसरे दिन का खेल समाप्त घोषित किए जाते समय श्रीलंका का स्कोर 9 विकेट पर 356 रन था। कप्तान दिनेश चंदीमल (164) आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। उन्हें ईशांत शर्मा ने आउटकिया। भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 536 रन बनाकर घोषित की थी। इस प्रकार पहली पारी के आधार पर भारत को 163 रन की बढ़त हासिल हुई है। भारत की ओर से ईशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन ने तीन-तीन विकेट लिए। रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को दो-दो विकेट मिले।
इसके बाद भारत ने जवाब में लंच के समय तक अपनी दूसरी पारी में 17 ओवर के बाद दो विकेट खोकर 51 रन बना लिए थे। मुरली विजय (9) और अजिंक्य रहाणे (10) आउट होने वाले बल्लेबाज हैं। शिखर धवन 15 और चेतेश्वर पुजारा 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दूसरी पारी में भारतीय टीम को तीसरे ही ओवर में पहला झटका लग गया। पहली पारी में शतकीय पारी खेलने वाले मुरली विजय दूसरी पारी में केवल 9 रन बना पाए। उन्हें तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल ने विकेटकीपर डिकवेला से कैच कराया।