38 साल पहले आज ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया से जीती थी पहली टेस्ट सीरीज
टेस्ट क्रिकेट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली सीरीज 1947-48 (नवंबर 1947- फरवरी 1948) में खेली थी. लेकिन कंगारुओं के खिलाफ पहली सीरीज जीत में भारत को 30 साल लग गए. यानी भारत को पहली सीरीज जीत आज ही के दिन (7 नवंबर) 1979 में मिली थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 सीरीज के बाद भारत ने यह कामयाबी हासिल की थी.
सुनील गावस्कर की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 टेस्ट मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया था. सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही भारतीय टीम ने मुंबई टेस्ट में कंगारुओं को पारी और 100 रनों से मात देकर वह ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. इसके साथ ही भारत ने सीरीज जीत का वह सूखा खत्म किया.
भारत ने सीरीज के आखिरी टेस्ट में टॉस जीतकर मजबूत शुरुआत की. सुनील गावस्कर और चेतन चौहान (73 रन) की सलामी जोड़ी ने 192 रन जोड़े. उस पारी में गावस्कर (123 रन) और विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी (नाबाद 101 रन) ने शतक जमाए. मजे की बात यह है कि किरमानी ने नाइटवॉचमैन के तौर पर सेंचुरी बनाई. किरमानी उस वक्त टेस्ट में शतक बनाने वाले महज तीसरे नाइटवॉचमैन थे.
कमाल की बात यह रही कि नंबर-9 पर पुछल्ले करसन घावरी ने 99 गेंदों में 86 रनों की आक्रामक पारी खेली. जिसमें उनके तीन छक्के भी शामिल थे. भारत ने अपनी पारी 458/8 के स्कोर पर घोषित कर दी. इसके बाद दिलीप दोसी (5/43) और शिवलाल यादव (4/40) की फिरकी के आगे ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी महज 160 रनों पर सिमट गई. कंगारुओं को फॉलोऑन करना पड़ा.
भारतीय गेंदबाजों का कहर जारी रहा. फॉलोऑन पारी में एलन बॉर्डर (61 रन) और कप्तान किम ह्यूज (80 रन) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए. और पूरी टीम 198 रनों पर ढेर हो गई. कपिल देव ने 39 रन देकर 4 विकेट निकाले. दोसी को इस पारी में 3 विकेट मिले. भारत ने एक दिन शेष रहते ही मुंबई टेस्ट जीत लिया और पहली बार सीरीज जीत का स्वाद चखा.
भारत की पहली सीरीज जीत 1979-80 में
1. पहली सीरीज 1947-48: ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से सीरीज जीतीकप्तान : भारत- लाला अमरनाथ, ऑस्ट्रेलिया- डॉन ब्रैडमैन
2. दूसरी सीरीज 1956-57: ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से सीरीज जीतीकप्तान : भारत- पॉली उमरीगर, ऑस्ट्रेलिया- इयान जॉनसन- रे लिंडवॉल
3. तीसरी सीरीज 1959-60: ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज जीतीकप्तान : भारत- जीएस रामचंद, ऑस्ट्रेलिया- रिची बेनो
4. चौथी सीरीज 1964-65: सीरीज 1-1 से बराबरकप्तान : भारत- मंसूर अली खान पटौदी, ऑस्ट्रेलिया- बॉब सिंपसन
5. पांचवीं सीरीज 1967-68: ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से सीरीज जीतीकप्तान : भारत- मंसूर अली खां पटौदी और चंदू बोर्डे, ऑस्ट्रेलिया- बॉब सिंपसन और बिल लॉरी
6. छठी सीरीज 1969-70: ऑस्ट्रेलिया ने 3-1से सीरीज जीतीकप्तान : भारत- मंसूर अली खां पटौदी, ऑस्ट्रेलिया- बिल लॉरी
7. सातवीं सीरीज 1977-78: ऑस्ट्रेलिया ने 3-2 से सीरीज जीतीकप्तान : भारत- बिशन सिंह बेदी, ऑस्ट्रेलिया-बॉब सिंपसन
8. आठवीं सीरीज 1979-80: भारत ने 2-0 से सीरीज जीतीकप्तान : भारत- सुनील गावस्कर, ऑस्ट्रेलिया-किम ह्यूज