राष्ट्रीय

देश में कोविड 19 के पिछले 24 घंटों में आए 3805 नए केस, रिकवर हुए 5069 मरीज

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस संक्रमण की जो रफ्तार दिख रही है, उससे यह बात साफ स्पष्ट है कि कोविड-19 का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। लेकिन, कोविड 19 के मामलों में अभी भी उतार-चढ़ाव जारी है। शनिवार 01 अक्टूबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो डेटा जारी किया है उसके मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,805 नए मामले सामने आए है। वहीं, एक्टिव केसों की संख्या में भी 1290 केस की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे मौजूदा समय में देश में 38,293 एक्टिव केस हैं।

बता दें कि देश में त्योहारों का सीजन जारी है, ऐसे में आशंका जताई जा रही थी कि कोविड-19 के केस फिर से बढ़ सकते हैं। लेकिन टीकाकरण की वजह से हालात पूरी तरह से कंट्रोल में हैं। वहीं, पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के एक्टिव केसों में थोड़ी गिरावट भी देखी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 01 अक्टूबर को जो डेटा जारी किया है उसके मुताबिक, कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटों में 5,069 मरीजों ने कोरोना को मात दी है और ठीक होकर अस्पताल से अपने घर चले गए।

वहीं, भारत में कोविड-19 से अब तक 5 लाख 28 हजार 655 लोगों की मौत हो चुकी है। इतना ही नहीं, देश में 24 सितंबर को दैनिक सकारात्मकता दर 1.29 प्रतिशत दर्ज की गई थी। इसके साथ ही वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2,18,68,45,847 तक पहुंच गया है। अभी तक कोरोना संक्रमण से 44024164 मरीज ठीक होकर अस्पताल से अपने-अपने घर चले गए है। वहीं, गुरुवार 30 सितंबर को देश में कोरोना के 3,947 नए मामले सामने आए है।

Related Articles

Back to top button