39 भारतीयों की मौत: पंजाब के CM ने सुषमा स्वराज को खत लिखा, पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद की मांग
चंडीगढ़
इराक में लापता हुए 39 भारतीयों की मौत की खबर को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हृदयविदारक घटना बताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। इसके साथ ही अमरिंदर ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को एक पत्र लिखकर सभी पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।
विदेश मंत्री को लिखे अपने पत्र में सिंह ने कहा है कि संसद में 39 भारतीयों की मौत की पुष्टि से उन्हें गहरा आघात पहुंचा है। सिंह ने लिखा है, ‘उन सभी पीड़ित परिवारों और हम सभी लोगों को जो लगातार इनके (इराक में लापता भारतीयों) लिए दुआएं कर रहे थे, गहरा आघात पहुंचा है। मैं आपसे अपील करता हूं कि इन शोक संतप्त परिवारों की मदद के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएं। इसके साथ ही केंद्र इन पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता मुहैया कराए।’
बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इराक के मोसुल में 39 भारतीयों की मौत की पुष्टि के बाद से मृतकों के परिवार की आखिरी उम्मीद भी टूट गई है। पिछले 3 साल से किसी अच्छी खबर की आस लगाए 39 परिवारों में मंगलवार को विदेश मंत्री के बयान के बाद सन्नाटा पसर गया। खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इराक में अपनी जान गंवा चुके मंजिंदर सिंह की बहन ने डीएनए रिपोर्ट की मांग की है। बहन गुरपिंदर ने कहा, ‘वह (सुषमा स्वराज) बार-बार यह क्यों कहती रहीं कि सभी जिंदा हैं? वह सभी को वापस लाएंगी? मैं डीएनए रिपोर्ट देखना चाहती हूं। उनसे (विदेश मंत्री) मिलकर ही सारे सवालों का जवाब मिलेगा।’