महात्मा गांधी के विचारों को फॉलो करने वाले कहीं दिखें न दिखें लेकिन उनकी तस्वीर का प्रभाव अभी भी दिख रहा है। जी हां 1948 के एक स्टांप का सेट जिसमें महात्मा गांधी बने हुए हैं वो 1 या 2 में नहीं बल्कि 4.14 करोड़ रुपए में बिका है, मतलब 4 करोड़ 14 लाख रुपए। कुल मिलाकर देखा जाए तो 5 करोड़ के करीब।
मोदी सरकार का नया फरमान, बिना आधार कार्ड नहीं मना सकते हैं सुहागरात…
टाइम्स अॉफ इंडिया के मुताबिक, लंदन के ‘स्टेनली गिबंस’ ने एक बयान में कहा कि ‘ ये 10 रुपए के नोट वाले “चार यूनीक स्ट्रिप स्टांप” काफी महत्वपूर्ण हैं और भारत की आजादी के बाद की आकर्षक चीज है। उन्होंने ये स्टांप ऑस्ट्रेलिया के एक निवेशक को बेचा है।
मोदी सरकार का नया फरमान, बिना आधार कार्ड नहीं मना सकते हैं सुहागरात…
मोदी सरकार का नया फरमान, बिना आधार कार्ड नहीं मना सकते हैं सुहागरात…
इस साल मार्च में भी एक भारतीय डाक टिकट को 1.1 लाख पाउंड यानी करीब 91 लाख रुपये में बेचा गया था। उस डाक टिकट पर महारानी विक्टोरिया के युवावस्था की तस्वीर लगी थी। कहीं न कहीं यह भारतीय डाक टिकटों के बाजार की ताकत को बताता है।
अभी-अभी : लंदन में PM मोदी और CM योगी की रची जा रही हत्या की साजिश!
इसे कहते हैं बापू का प्रभाव जो न सिर्फ भारत में बल्कि पूरे विश्व में अभी भी बरकरार है।