दिल्लीराजनीतिराष्ट्रीय

4 जनवरी को आमने-सामने होंगे राहुल-स्मृति, होगी जंग

राहुल गाँधी Vs स्मृति ईरानी 2014 में राहुल गांधी के खिलाफ स्मृति ईरानी ने अमेठी से चुनाव लड़ा था। तभी से वह यहां पर सक्रिय रही हैं, ऐसे में दोनों नेताओं का एक ही दिन यहां दौरा करना दिलचस्प राजनीति को आयाम दे सकता है।

नई दिल्ली: 2019 का आगाज होते ही लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। राजनीतिक पार्टियां अब आम चुनाव को देखते हुए अपने कदम को आगे बढ़ी रही हैं। उत्तर प्रदेश की वीआईपी लोकसभा सीटों में से अमेठी पर भी सभी की नजरें हैं। यहां से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सांसद हैं। 4 जनवरी को राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दोनों ही यहां का दौरा करेंगे। बता दें कि 2014 में स्मृति ईरानी ने यहां से लोकसभा चुनाव लड़ा था। अब दोनों एक साथ यहां का दौरा कर रहे हैं ऐसे में ये टक्कर दिलचस्प हो सकती है। भारतीय जनता पार्टी अमेठी को लेकर लगातार अपनी सक्रियता दिखाती रही है। पिछले 15 दिनों में स्मृति का यह दूसरा दौरा है। इससे पहले वह अमेठी को 77 करोड़ योजनाओं की सौगात दे चुकी हैं और उन्होंने यहां नवोदय विद्यालय में रोजगार मेले का शुभारंभ भी किया था।

कई कार्यक्रम में शामिल होंगे राहुल गांधी

अमेठी सांसद के प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे ने बताया कि राहुल गांधी चार जनवरी को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचेंगे। वह लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाईअड्डे पर उतरकर सड़क मार्ग से अमेठी पहुंचेंगे जहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

कंबल बांटने आ रही हैं स्मृति

अमेठी में राघवराम सेवा संस्थान द्वारा चार जनवरी को कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को बनाया गया है। भाजपा के लोकसभा संयोजक राजेश मसाला की मानें तो केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी चार जनवरी को अमेठी पहुंच रही हैं। इस दौरान वह आवासीय विद्यालय की आधारशिला रखेंगी और अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगी। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के बाद से भाजपा लगातार अमेठी पर फोकस किए हुए है। अभी बीते दिनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी अमेठी में एक जनसभा की थी. स्मृति ईरानी भी लगातार यहां सक्रिय रहती हैं।

Related Articles

Back to top button