दस्तक टाइम्स/एजेंसी- राजस्थान:
जयपुर. कुख्यात आनंदपाल को फरार हुए दो माह हो गए। आनंदपाल को पकड़ना ताे दूर प्रदेश की पुलिस दुष्कर्म के आरोप में फरार एक आईपीएस व आईएएस सहित 6776 भगोड़ों का पिछले कई सालों से सुराग नहीं लगा पाई। इनमें से आधे से ज्यादा अपराधियों पर जिला एसपी, रेंज आईजी और पुलिस मुख्यालय स्तर पर 1 हजार रुपए से 1 लाख रुपए तक के इनाम घोषित कर रखे हैं। पुलिस आरोपी को भगौड़ा घोषित करने के बाद कुछ दिनों तक तो उसकी तलाशी का प्रयास करती है, लेकिन फिर भूल जाती है। प्रदेश के बहुचर्चित मामलों में फरार आईपीएस मधुकर टंडन व आईएएस बीबी मोहंती, भंवरी देवी हत्या के मामले में फरार इंद्रा विश्नोई की पुलिस व सीबीआई और अब एसीबी एकल पट्टा जारी करने के मामले में रिटायर्ड आईएएस जीएस संधू की तलाश कर रही है।
कुछ चर्चित चेहरे…जिनकी तलाश चार जांच एजेंसियां कर रही हैं
आईएएस बीबी मोहंती
मामला : छात्रा से दुष्कर्म का आरोप
स्टेटस: 22 महीने से तलाश जारी है
23 साल की छात्रा को आईएएस बनाने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म के आरोप में चल रहे आईएएस बीबी मोहंती का पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई। पुलिस ने मोहंती को भगोड़ा घोषित कर दिया और उस पर 5 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित कर दिया। लेकिन अब पुलिस मोहंती को पकड़ना भूल गया है।
आईपीएस मधुकर टंडन
मामला : सिपाही की पत्नी से दुष्कर्म
स्टेटस: 18 साल से सुराग नहीं लगा
सिपाही की पत्नी के साथ दुष्कर्म के आरोप में आईपीएस मधुकर टंडन पिछले 18 साल से फरार चल रहे है। पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए राजस्थान और दिल्ली में छापे मारे। लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा। आरोपी पर पुलिस ने वर्ष 2010 में 50 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया। लेकिन पुलिस इसके बाद आरोपी की तलाश के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस ने अब तो मामले को ही दबा दिया है।
रिटायर्ड आईएएस जीएस संधू
मामला: गलत एकल पट्टा जारी किया
स्टेटस : एक महीने से अंडरग्राउंड चल रहे
गणपति कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोपराइटर शैलेन्द्र गर्ग को अवैध रूप से एकल पट्टा देने में एसीबी ने पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया। लेकिन संधू एसीबी के सामने नहीं आए। एसीबी ने जयपुर, दिल्ली व चंड़ीगढ़ में छापे मारे। लेकिन पिछले एक माह से संधू का कोई सुराग नहीं लगा।
भंवरी हत्याकांड : इंद्रा विश्नोई
स्टेटस : 2011 से ढूंढ रही है सीबीआई
सीबीआई ने दिसंबर 2011 में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और विधायक मलखान सिंह को भंवरी देवी की हत्या में गिरफ्तार किया था। इंद्रा विश्नोई फरार हो गई। सीबीआई को इंद्रा का चार में कोई सुराग नहीं लगा है।
आनंदपाल
स्टेटस : दो माह से सिर्फ तलाश
कुख्यात आनंदपाल का सुराग नहीं लगा। आरोपी पुलिस पर फायरिंग कर 3 सितंबर को फरार हो गया। आनंदपाल पर 5 लाख रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया।
प्रयास जारी हैं
भगोड़ों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। जल्द ही इनकी गिरफ्तारी होगी। – पीके सिंह, एडीजी क्राइम, पुलिस मुख्यालय
स्टेटस: 22 महीने से तलाश जारी है
स्टेटस: 18 साल से सुराग नहीं लगा
सिपाही की पत्नी के साथ दुष्कर्म के आरोप में आईपीएस मधुकर टंडन पिछले 18 साल से फरार चल रहे है। पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए राजस्थान और दिल्ली में छापे मारे। लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा। आरोपी पर पुलिस ने वर्ष 2010 में 50 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया। लेकिन पुलिस इसके बाद आरोपी की तलाश के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस ने अब तो मामले को ही दबा दिया है।
स्टेटस : एक महीने से अंडरग्राउंड चल रहे
भगोड़ों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। जल्द ही इनकी गिरफ्तारी होगी। – पीके सिंह, एडीजी क्राइम, पुलिस मुख्यालय