राष्ट्रीय

4 दिनों के दौरे पर भारत पहुंचीं शेख हसीना, अगुवाई करने खुद पहुंचे पीएम मोदी

नई दिल्ली। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना पीएम मोदी के आमंत्रण पर आज भारत पहुंच चुकी हैं। पीएम हसीना चार दिन के दौरे पर भारत आई हैं। प्रधानमंत्री मोदी स्वयं उन्हें लेने दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे हैं। हसीना के इस दौरे पर दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर समझौता हो सकता है।

मुस्लिम महिला ने तीन तलाक के खौफ से बदला धर्म, हुआ जानलेवा हमला4 दिनों के दौरे पर भारत पहुंचीं शेख हसीना, अगुवाई करने खुद पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री शेख हसीना केे साथ हो सकते हैं कई अहम समझौते

अभी-अभी : स्वास्थ्य मंत्री के घर IT की रेड, 32 और ठिकानों पर गिरेगी गाज

खबरों के मुताबिक, शनिवार को दोनों देशों के नेताओं की मुलाकात होगी। डिफेंस, सिक्युरिटी तथा न्यूक्लियर सेक्टर से जुड़े कई समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। हालांकि संभावना जताई जा रही है कि राजनैतिक दूरियों की वजह से तीस्ता जल बंटवारा पर समझौता होने के आसार नहीं है। मालूम हो कि पश्चिम बंगाल इस समझौते के लिए अहम होगा, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समझौते के पक्ष में नजर नहीं आ रहीं हैं।

अभी-अभी : संसद परिसर में अचानक बजा सुरक्षा अलार्म, मचा हड़कंप

हालांकि ममता बनर्जी भारत और बंग्लादेश की बीच होने वाली वार्ता में शामिल नहीं हो रही हैं। हसीना के इस दौरे के दौरान भारत बंग्लादेश को मिलिट्री सप्लाई के लिए 50 करोड़ डॉलर का कर्ज देने की घोषणा भी कर सकता है। इसके अतिरिक्त 5 अरब डॉलर की और मदद देने की भी घोषणा की जा सकती है।

हसीना के इन चार दिनों के दौरे में आतंकवाद, तीस्ता अड़चन, ट्रांसपोर्ट, दोनों देशों के बीच कारोबार, इन्वेस्टमेंट और एनर्जी सेक्टर में कोऑपरेशन बढ़ाए जाने पर सहमति हो सकती है। इसके साथ ही कोलकाता से खुलना के बीच ट्रेन चलाने को मोदी और शेख हसीना हरी झंडी देंगे।

 

Related Articles

Back to top button