
4 दिन से घर में नहीं था खाना, भूख से तड़पती बच्ची ने लगाई फांसी
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। चार दिन से भूखी बच्ची मांगकर दो रोटी लाई पर भाई-बहनों में उन दो रोटी को बांटने को लेकर लड़ाई हुई। भूख से तड़प रही बच्ची ने निराश होकर फांसी लगा ली।
दिन भर मेहनत मजदूरी + करके शाम को बच्चों के लिए खाने का इंतजाम करने वाली बच्ची की मां को बीते एक हफ्ते से कोई काम नहीं मिला था। घर में जो थोड़ा बहुत अन्न था, वह भी खत्म हो गया। चार दिन से घर में खाने को कुछ नहीं था।
जगराना बच्चों को भूख से तड़पता नहीं देख पाई तो कुछ काम ढूंढने घर के बाहर गई। मां के जाने के बाद उनकी बेटी ज्योति (12) पड़ोसी के घर खाना मांगने गई। बच्ची को पड़ोसी ने दो रोटियां दीं तो वह खुशी-खुशी घर वापस आई।
भूख से बच्ची के आत्महत्या करने की खबर मिलते ही जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। आनन-आनन में बच्ची के घर पर अनाज भिजवाया गया। मौके पर पहुंचे एसडीएम अखिलेश यादव ने परिवार को अपनी जेब से 5000 रुपये दिए।