टेक्नोलॉजी

4 रियर कैमरे के बाद क्या अब 12GB रैम वाला स्मार्टफोन लाएगा सैमसंग

स्मार्टफोन में ज्यादा से ज्यादा रैम और कैमरे देने की होड़ लगी है। इसी क्रम में अब रिपोर्ट आ रही है कि जल्द ही मार्केट में 12GB रैम वाला स्मार्टफोन आने वाला है।

नई दिल्ली: सैमसंग ने दुनिया का पहला चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है। अब कंपनी दुनिया का पहला 12GB रैम वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S10 में 12GB रैम दिया जाएगा जो इसका टॉप वेरिएंट होगा। हॉन्ग कॉन्ग बेस्ड जीएफ सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy S10 में 1TB मेमोरी क साथ 12GB रैम होगा। अब तक कंपनी ने 8GB रैम तक का स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसे देखें तो बात 10GB पर आ कर रूकती है, लेकिन 12GB रैम थोड़ा अटपटा लगता है।

हालांकि 10GB रैम वाला स्मार्टफोन शाओमी लॉन्च कर दिया है। Xiaomi ने 10GB रैम के साथ ब्लैक शार्क हीलियो स्मार्टफोन पेश किया था जिसमें 10GB रैम दिया गया है। इंटरनल मेमोरी की बात करें तो सैमसंग ने 512GB मेमोरी वाला स्मार्टफोन Galaxly Note 9 लॉन्च किया था और इसके टॉप वेरिएंट में 512GB की मेमोरी थी। एक दूसरी रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy S10 में 5G कनेक्टिविटी का भी सपोर्ट दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसमें 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले होगी क्वॉड कैमरा सेटअप होगा। Galaxy S10+ में 12GB रैम दिया जाएगा।

कंपनी ने हाल ही में Exynos 9820 प्रोससर का ऐलान किया है और सैमसंगे के अगले फ्लैगशिप Galaxy S10 और S10+ इसी नए प्रोसेसर पर चलेंगे। Galaxy S10 के तीन वेरिएंट आने की उम्मीद है जिनमें से एक में 6.4 इंच की डिस्प्ले होगी और तीन रियर कैमरे होंगे, जबकि तीसरे में 5.8 इंच की डिस्प्ले होगी और इसमें दो रियर कैमरे होंगे। टॉप मॉडल के बारे में हमने आपको पहले ही बताया है। कीमतें भी पहले के मुकाबले इस बार ज्यादा होने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button