राज्य
4 साल की पोती को गर्म चिमटे से दागा, आरोपी दादी गिरफ्तार

सिरसा: गांव मौजूखेड़ा में 4 साल की पोती रजनी को गर्म चिमटे से दागकर मारने का प्रयास करने की आरोपी दादी कमला देवी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी कमला देवी का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले की अगली सुनवाई 5 अगस्त को होगी।

पूछताछ में सामने आया कि बच्ची की मां सुनीता को पहले लड़का ही हुआ था, दो साल बाद बीमारी से उसकी मौत हो गई। इसके बाद सुनीता ने तीन बेटियों को जन्म दिया। पोता न होने की सूरत में दादी कमला ने मासूम रजनी के साथ अमानवीय बर्ताव करना शुरू कर दिया। उसको गर्म चिमटे से दागना शुरू कर दिया। जिला बाल संरक्षण इकाई ने शिकायत मिलने पर रिपोर्ट जिला बाल संरक्षण अधिकारी व जिला बाल कल्याण समिति को सौंपी थी।