फीचर्डलखनऊ

4 साल की बच्ची को क्लास 9 में दाखिला मिला

ananyaनई दिल्ली: लखनऊ की 4 साल 8 महीने की अनन्या ने कक्षा 9 में प्रवेश लेकर दिखा दिया कि बेटियां पढ़ाई में भी पीछे नहीं हैं। राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र निवासी तेज बहादुर वर्मा ने अपनी बेटी अनन्या का दाखिला कक्षा 9 में कराने के लिए आलमबाग क्षेत्र के सेंट मिराज इंटर कालेज में आवेदन किया था।

 स्कूल की ओर से दाखिले के लिए ली गई परीक्षा को अनन्या ने पास कर लिया। डी.आई.ओ.एस. ने प्रवेश परीक्षा तथा अन्य मामलों की जांच पड़ताल के बाद अनन्या को कक्षा 9 में प्रवेश की अनुमति प्रदान कर दी है। अनन्या के पिता तेज बहादुर ने बताया कि उसका जन्म 1 दिसम्बर 2011 को हुआ था। 3 भाई-बहनों में सबसे छोटी अनन्या अभी 4 साल 8 माह की है।

 उसकी मां ने बताया कि परिवार को मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त है। अनन्या की पढ़ाई के लिए कुछ निजी संस्थानों ने खर्च उठाने का भी आग्रह किया है। इससे पहले उसकी दीदी सुषमा ने भी साढ़े 5 साल में 9वीं तथा सबसे कम उम्र ने एम.एससी. पास करने का रिकार्ड बनाया है।

 

Related Articles

Back to top button