अन्तर्राष्ट्रीय

4 साल से मंगल ग्रह का चक्कर काट रहे उपग्रह ने भेजीं 21 तरह की सेल्फी

नासा के ‘मावेन’ नाम के उपग्रह ने मंगल ग्रह पर चार साल पूरे करने के बाद पृथ्वी पर 21 सेल्फी भेजी हैं। मावेन बीते चाल सालों से मंगल ग्रह के ऊपरी वायुमंडल का अध्ययन करने के लिए वहां चक्कर लगा रहा है।4 साल से मंगल ग्रह का चक्कर काट रहे उपग्रह ने भेजीं 21 तरह की सेल्फी

आईयूवीएस मशीन की मदद से ली तस्वीरें

मंगल का चक्कर लगाने वाले नासा के इस उपग्रह ने इमेजिंग अल्ट्रावायलेट स्पेक्टोग्राफ (आईयूवीएस) मशीन की मदद से तस्वीरें ली हैं। यह मशीन मंगल ग्रह के ऊपरी वातावरण में पराबैंगनी उत्सर्जन की तस्वीरें लेने का काम करती है।

नासा ने की पुष्टि

नासा ने अपने एक बयान में बताया कि उपग्रह ने 21 तरह की सेल्फी ली है। मंगल ग्रह की कक्षा में 21 सितंबर 2014 को पहुंचे मावेन मिशन को 18 नवंबर 2013 को प्रथ्वी से प्रक्षेपिता किया गया था।

Related Articles

Back to top button