आंध्र में हुए सडक़ हादसे में मप्र के 4 श्रद्धालुओं की मौत

खंडवा : आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के येत्तुराल्लापाडु गांव में हुए एक भीषण सडक़ हादसे में मध्यप्रदेश (MP) के चार तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई। इनमें तीन पुरुष, एक महिला शामिल हैं। यह सभी लोग खंडवा और खरगोन के रहने वाले बताए जाते हैं।
बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं से भरी कार काफी तेज गति में थी और वह येत्तुराल्लापाडु गांव के पास नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और 4 लोगों की मौत के साथ ही 5 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।
मृतकों की पहचान खुश्यालसिंह चौहान, भूरेसिंह पंवार, संतोषीबाई, विजयसिंह तोमर के रूप में हुई। यह सभी श्रद्धालु विभिन्न तीर्थ स्थानों के दर्शन कर रामेश्वरम जा रहे थे, तभी पुरी मार्ग पर श्रीशैलम के निकट हादसे का शिकार हो गए। दो एंबुलेंस के माध्यम से चारों शवों को खंडवा लाया जा रहा है। हादसे में घायल एक महिला भी शवों के साथ आ रही है।



