राज्यराष्ट्रीय

बिहार के गया में 4 विदेशी कोरोना संक्रमित पाए गए

गया | बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा इन दिनों बिहार के बोधगया प्रवास में हैं। इस महीने के अंत में उनका टीचिंग कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। इसे लेकर बड़ी संख्या में विदेशी बौद्ध धर्मावलंबी यहां पहुंच रहे हैं। इसी बीच, यहां आने वाले चार विदेशी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि इन सभी में कोरोना का कोई लक्षण नहीं पाया गया है।

गया के सिविल सर्जन रंजन कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि गया एयरपोर्ट पर उनकी जांच की गयी थी, जिसमे इनकी रिपार्ट पॉजिटिव आई।उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे पर रैंडम जांच में इनकी जांच की गई थी। हालांकि इनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं।

उन्होंने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों में तीन बैंकॉक और एक म्यांमार के हैं। उन्होंने कहा कि सभी को एक निजी होटल में आइसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि उनके संपर्क में आए लोगों का भी पता लगाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि धर्म गुरु दलाई लामा का स्थानीय कालचक्र मैदान में 29 दिसंबर से तीन दिवसीय टीचिंग (प्रवचन) कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में देश और विदेश से धर्मावलंबियों के पहुंचने की संभावना है। इसे लेकर लोगों का बोध गया पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग की योजना बाहर से आने वाले अधिकांश लोगों के कोरोना जांच की है।

Related Articles

Back to top button