उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

यूपी में 4 IAS और 4 PCS अधिकारियों के हुए तबादले

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के विशेष सचिव स्तर के चार अधिकारियों और राज्य प्रशासनिक सेवा (पीसीएस) के भी चार अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। सरकार के आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि शनिवार को जारी तबादला आदेश में भाषा विभाग के विशेष सचिव पवन कुमार और लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार आशुतोष कुमार द्विवेदी को लोक निर्माण विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है।

इसके अलावा राज्य सरकार में खाद्य एवं रसद विभाग के विशेष सचिव रविन्द्र कुमार 1 को आबकारी विभाग के विशेष सचिव के रुप में तैनात किया गया है। वहीं, प्रशासनिक सुधार विभाग के विशेष सचिव धीरेन्द्र सिंह सचान को चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।

पीसीएस अधिकारियों में एटा के अपर जिलाधिकारी सुनील कुमार सिंह और राज्य सरकार की लखनऊ स्थित प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी की अपर निदेशक डा अलका वर्मा को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में विशेष सचिव तैनात किया गया है। औरैया की अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान को लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार बनाया गया है। इसके अलावा सिद्धार्थनगर के उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक को सहकारी चीनी मिल संघ निगम का प्रधान प्रबंध नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Back to top button