दर्दनाक हादसा: कार में बंद होने से 4 मासूमों की मौत

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ एक कार में गलती से बंद हो जाने के कारण चार मासूम बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को इस दुखद घटना की जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, बच्चे रविवार दोपहर करीब 12 बजे अपने घर के बाहर खेल रहे थे। खेलते-खेलते वे पास में खड़ी एक कार में चले गए। पुलिस ने बताया कि दुर्भाग्यवश, जैसे ही बच्चे कार के अंदर घुसे, उसके दरवाजे अपने आप बंद हो गए और वे बाहर नहीं निकल पाए।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसा लगता है कि बच्चों के कार में प्रवेश करने के बाद वाहन का ऑटो-लॉक सिस्टम सक्रिय हो गया, जिसके कारण वे अंदर फंस गए। छह घंटे बाद रविवार शाम करीब छह बजे उनके शव बरामद किए गए।
पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। पुलिस ने यह भी बताया कि मरने वाले चार बच्चों में दो सगे भाई-बहन थे, जबकि अन्य दो बच्चे अलग-अलग परिवारों से थे। इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।