छत्तीसगढ़ब्रेकिंगराज्य

छत्तीसगढ़ के सुकमा में मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर

रायपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के जगरगोंडा इलाके में सुकमा पुलिस ने बुधवार सुबह एक मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया। नक्सलियों के शवों की अभी पहचान नहीं हो पाई है और तलाशी अभियान चल रहा है।

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक, सुंदरराज पी ने ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ से बात करते हुए कहा कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और कोबरा के जवानों द्वारा नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर संयुक्त अभियान चलाया गया था। उन्होंने कहा, ‘सुबह 9.30 बजे, जिले के जगरगुंडा पुलिस स्टेशन के तहत पुलमफर जंगल के पास जवानों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई। यह तकरीबन 20 मिनट तक चली।

तलाशी के दौरान नक्सलियों के चार शव बरामद किए गए हैं।’अधिकारी ने आगे कहा कि एक .303 राइफल और भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक सामग्री आदि बरामद की गई है। उन्होंने कहा, ‘हम जंगल की छानबीन कर रहे हैं और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। नक्सलियों की पहचान की जानी बाकी है।’

Related Articles

Back to top button