नाग्रोटा में मुठभेड, एनकाउंटर में चार पाकिस्तानी आतंकी ढेर
जम्मू : जम्मू-कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नाग्रोटा क्षेत्र में गुरुवार की सुबह सुरक्षा बलों तथा आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गुरुवार तड़के नाग्रोटा क्षेत्र में सुरक्षा बलों तथा आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुयी। यह मुठबेड़ तड़के लगभग साढ़े पांच बजे नाग्रोटा के वन क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास शुरू हुयी। सूत्रों ने बताया कि राजमार्ग पर याताया को निलंबित कर दिया गया है।
सूत्रों ने कहा, ” तीन से चार आतंकवादियों के घेरे जाने की सूचना है।” विस्तृत सूचना की प्रतीक्षा है।
बताया जा रहा है कि जम्मू के बन टोन प्लाजा पर मारे गए चारों आतंकी पाकिस्तानी थे। पाकिस्तानी आतंकी चावल के ट्रक में सवार होकर कश्मीर की तरफ जा रहे थे। ये आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से थे।
हाल ही में सांभा से घुसपैठ करके श्रीनगर जाने की फिराक में थे लेकिन जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने उनके इरादों को पूरा होने से पहले ही रास्ते में ढेर कर दियां ट्रक से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुआ है। घटना स्थल पर अब फॉरेंसिक की टीम पहुंच गई है।
यह भी पढ़े: गुरूवार को गिरावट के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स 94 अंक लुढ़का
जानकारी के अनुसार आतंकियों के पास से ग्रेनेड, एके-47 राइफल मिली है। हालांकि ट्रक में विस्फोट के दौरान गोला-बारूद नष्ट हुआ है, ये कहना अभी मुश्किल हुआ है। विस्फोट के बाद चावल के ट्रक के परखच्चे उड़ गए हैं।
आपको बता दें कि आज भारतीय सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान की बड़ी साजिश नाकाम कर दी है। एक दिन पहले बुधवार शाम को भी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया था, जिसमें 12 नागरिक घायल हो गए थे। दरअसल ग्रेनेड लक्षित निशाने से चूक गया और सड़क पर जाकर फट गया, जिसकी चपेट में 12 नागरिक आ गए।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।