बिहारराज्य

काल बनी कोलकाता एक्सप्रेस, ट्रेन से कटकर एक परिवार के 4 लोगों की मौत

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां जिले के दोनार गुमटी नंबर 25 पर रेलवे क्रॉसिंग कर रहे चार लोग ट्रेन की चपेट आ गए. इस हादसे में दो महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो बच्चों को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई. हादसे के बाद बच्चों को स्थानीय लोग इलाज के लिए अस्पताल ले गए थे.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जब हादसा हुआ तब दोनार रेलवे गुमटी बंद था. इसके बाद भी ये सभी रेल लाइन पार कर रहे थे उस दौरान सामने से कोलकाता एक्सप्रेस आ गई और सभी उसकी चपेट में आ गए. हादसे के शिकार हुए सभी लोग सकतपुर थाना क्षेत्र के बहीका गांव के रहने वाले हैं और एक ही परिवार के हैं.

ट्रेन की चपेट में आने के बाद दो महिला शहजादी खातून और रौशन खातून की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल थे एक बच्चे का दोनों हाथ कट गया था जबकि दूसरे के सिर में गहरी चोट लगी थी. दोनों को स्थानीय लोगो ने DMCH में भर्ती कराया वहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. दिल दहला देने वाली घटना सकतपुर थाना क्षेत्र में हुआ है. मृतका रिश्ते में आपस सास और बहू थीं. बच्चे की पहचान तीन वर्षीय सैफ बाबू और चार साल की अक्सा परवीन के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है सैफ की मां शबाना खातून बैंता के एक निजी अस्पताल अस्पताल में भर्ती थीं. वहां उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया था. ये सभी लोग शबाना खातून से मिलने के लिए ही अस्पताल जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में हादसे के शिकार हो गए. घटना के बाद परिजनों का बुरा हाल है. एक ही परिवार के चार लोगों की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है. वहीं पूरे गांव मे भी इसको लेकर मातम का माहौल है.

Related Articles

Back to top button