उत्तराखंडराज्य

उत्तराखंड : खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरियों में 4 प्रतिशत का आरक्षण

देहरादून : लंबे समय से राज्य में सरकारी नौकरी का ख्वाब देख रहे प्रदेश के समस्त कुशल खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। खिलाड़ियों के लिए राज्य की सरकारी नौकरियों में सेवा करने का सुनहरा अवसर प्रदान करने के लिए चार प्रतिशत का आरक्षण लागू कर दिया है।

खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि प्रदेश के सभी खिलाडियों के लिए यह बेहद खुशी की बात है कि वह लंबे समय से सरकारी नौकरी में 4 प्रतिशत खेल कोटा लागू करने की मांग उठाते आ रहे थे जिसका शासनादेश जारी कर दिया गया है। इस शासनादेश को राज्यपाल द्वारा सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर दी है। साथ ही बताया कि 4 प्रतिशत आरक्षण के तहत ऐसे खिलाड़ी सम्मलित होंगे जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त किए हों।

Related Articles

Back to top button