लुधियाना जेल से दीवार फांद कर 4 कैदी फरार
लुधियाना। पूरे देश जिस तरह से कोरोना वायरस को लेकर तरह तरह की बातें हो रही है उससे जेल भी अंछुआ नहीं है कोरोना वायरस के खौफ के चलते लुधियाना ताजपुर रोड़ पर स्थित केन्द्रीय जेल से 4 कैदी फरार हो गए। पता चलते ही जेल में तैनात सुरक्षा कर्मियों के हाथ पांव फूल गए। पता चलते ही स्थानीय पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। शुरूआती जांच के बाद पता चला कि कैदी जेल की पिछली दीवार फांद कर फरार हुए है।
दीवार के साथ कंबल की रस्सी बना कर उनके सहारे कैदी दीवार पर चढ़े , उसके बाद महिला जेल की तरफ कूदे और बाहर की तरफ छलांग लगा कर भाग निकले। चारों कैदी अलग अलग मामलों में जेल में बंद थे। पता चलते ही अधिकारियों ने आला अफसरों को सूचित कर दिया और स्टेट कंट्रोल रूम पर इसकी सूचना देकर रेड अलर्ट करवा दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि सुबह जब बैरक खोली गई थी, उसके बाद ही कैदी फरार हुए है। अधिकारियों ने भागे हुए कैदियों की पहचान समराला के रहने वाले रवि कुमार, सुल्तानपुर के रहने वाले सूरज कुमार, मंडी गोबिंदगढ के रहने वाले अमन कुमार उर्फ दीपक व बरनाला के रहने वाले अर्शदीप सिंह उर्फ सिप्पा के रूप में की गई है। भागे हुए कैदियों की तलाश के लिए पुलिस की तरफ से इलाके की घेराबंदी कर तलाशी लेनी शुरू की गई है।