दिल्लीराज्य

दिल्ली: सीवर की सफाई करते समय जहरीली गैस की चपेट में आए 4 सफाई कर्मचारी, एक की मौत

नई दिल्ली: दिल्ली के अशोक विहार में सीवर की सफाई करते समय जहरीली गैस निकली है, जिसकी चपेट में आने से एक सफाई कर्मचारी की मौत हो गई है और 3 की तबीयत बिगड़ गई है, जिनका इलाज चल रहा है। ये घटना देर रात 12 बजे के आसपास घटी।

क्या है पूरा मामला?
दरअसल देर रात एक अपार्टमेंट के पास सीवर की सफाई की जा रही थी। इस दौरान अचानक जहरीली गैस ने काम करने वाले कर्मचारी अरविंद (40 साल) को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें कर्मचारी की मौत हो गई जबकि 3 लोग जहरीली गैस की चपेट में आकर बीमार हो गए।

सीवर की सफाई के दौरान क्यों निकलती है जहरीली गैस?
सीवर की सफाई के दौरान जहरीली गैसें निकलने का मुख्य कारण सीवर सिस्टम में मौजूद कार्बनिक पदार्थों का अपघटन और रासायनिक प्रतिक्रियाएं हैं। दरअसल कार्बनिक पदार्थों की सड़न इसका मुख्य कारण है। सीवर में मल, मूत्र, खाद्य अपशिष्ट और अन्य कार्बनिक पदार्थों का बैक्टीरिया द्वारा ऑक्सीजन की कमी में अपघटन होने पर जहरीली गैसें जैसे हाइड्रोजन सल्फाइड (H₂S), मीथेन (CH₄), और कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂) उत्पन्न होती हैं। इसमें हाइड्रोजन सल्फाइड विशेष रूप से जहरीली होती है और इसमें सड़े हुए अंडे जैसी गंध होती है।

इसके अलावा रासायनिक प्रतिक्रियाएं भी जहरीली गैस बनने का अहम कारण हैं। सीवर में मौजूद विभिन्न रसायन, जैसे डिटर्जेंट, औद्योगिक अपशिष्ट, या अन्य रासायनिक पदार्थ, आपस में प्रतिक्रिया करके जहरीली गैसें जैसे अमोनिया (NH₃) या क्लोरीन यौगिक उत्पन्न कर सकते हैं।

ये पहला मामला नहीं है, जब सीवर की जहरीली गैस की वजह से किसी सफाई कर्मचारी की जान गई हो। इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आए हैं। लेकिन इस समस्या की ओर गंभीरता से कोई ध्यान नहीं दिया गया। अगर ऐसा किया जाता तो शायद सफाई कर्मचारी इस तरह अपना जीवन नहीं गंवा रहे होते।

Related Articles

Back to top button