व्यापार

4 अक्टूबर को लॉन्च हो सकता है मोटो जेड मोड्यूलर

motoz-26-09-2016-1474884712_storyimageचार अक्टूबर को मोटोरोला अपना फ्लैगशिप फोन मोटो जेड मॉड्यूलर लॉन्च कर सकता है। मोटोरोला इंडिया ने ट्वीट में एक वीडियो को भी पोस्ट किया है। वीडियो में जेबीएल मोटो मॉड्स की झलक देखने को मिली है। इस ट्वीट से यह साफ है कि कंपनी मोटो जेड सीरीज के फोन के साथ मोटो मॉड्स भी लॉन्च कर सकती है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि कंपनी जेड सीरीज के तीनों फोन को लॉन्च करेगी या सिर्फ एक।

ध्यान देने वाली बात यह है कि मोटो जेड स्मार्टफोन को इसी साल जून में अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च किया गया था जिनके नाम मोटो जेड, मोटो जेड फोर्स और मोटो जेड प्ले है। इस स्मार्टफोन में यूजर डिवाइस के पीछे की तरफ मोटो मॉड जोड़ सकते हैं। मोटो जेड के तीनों वेरिएंट फिलहाल अमेरिका, ब्रिटेन और लेटिन अमेरिकी देशो में तीन वेरिएंट में उपलब्ध है।

मोटो जेड में 5.5 इंच का डिस्प्ले है और इसमें 4 जीबी की रैम दी गई है। साथ ही इसमें 64 जीबी इंटरनल मेमोरी है और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड लगाने का विकल्प मौजूद है। इसकी एक अन्य खूबी यह है कि इसमें टाइप सी यूएसबी पोर्ट होगा। इसकी मदद से यह फोन जल्द चार्ज हो सकेगा और यूएसबी केबल से तेज डाटा ट्रांसफर कर सकेगा।

Related Articles

Back to top button