अन्तर्राष्ट्रीय

40 फाइटर जेट्स को संभालने वाली फ्रेंच वॉरशिप सीरिया में होगी तैनात

06-1446794640-charles-de-gaulle-syriaदस्तक टाइम्स/एजेंसी:  पेरिस। सीरिया में आईएसआईएस के खिलाफ जंग और बड़ी होती जा रही है और अब इस जंग में फ्रांस अपनी सबसे बड़ी वॉरशिप को डेप्‍लॉय करने जा रहा है। सीरिया और इराक में जारी जंग में फ्रेंच वॉरशिप ‘शार्ल द गॉल’ डेप्‍लॉयड होने जा रही है। पिछले वर्ष सितंबर से ही फ्रांस अमेरिका के साथ मिलकर आईएसआईएस के खिलाफ इराक और सीरिया में जंग लड़ रहा है। इस वर्ष सितंबर में फ्रांस ने सीरिया में आईएसआईएस के खिलाफ हमले तेज किए हैं। शार्ल द गॉल वॉरशिप 40 जेट्स को संभाल सकता है और उससे हर रोज 100 उड़ानें भरी जा सकती हैं। फ्रांस इस वॉरशिप के जरिए उन फ्रेंच फाइटर जेट्स के साथ अपने मिशन में शामिल करेगा जो आईएसआईएस के ठिकानों पर हवाई हमले कर रहे हैं। एयरक्राफ्ट कैरियर शार्ल द गॉल वॉरशिप हालांकि पहले भी आईएसआईएस के खिलाफ तैनात हो चुकी है। इस वॉरशिप को फरवरी से अप्रैल तक खाड़ी में फाइटर जेट्स के लिए के लिए बेस के तौर पर प्रयोग किया गया था। फ्रांस इस समय आईएसआईएस को निशाना बनाने के लिए जॉर्डन में तैनात अपने छह मिराज फाइटर जेट्स और यूएई में तैनात छह रफाल जेट्स का प्रयोग कर रहा है।

Related Articles

Back to top button