जीवनशैली

40 की उम्र में भी दिखना हो जवां तो आज से ही अपनाएं ये ब्‍यूटी टिप्‍स

देखा जाए तो कोई भी महिला या लड़की ऐसा कभी नही चाहेगी की उसका शरीर बेडौल दिखे या फिर उसके चेहरे पर दाग चबबे आदि हों, कहने का सीधा मतलब ये है की हर महिला हमेशा यही चाहती है की वो खूबसूरत दिखे और हर वक़्त लोगों में उसका आकर्षण बना रहे और इसके लिए कई बार ऐसा भी देखने को मिल जाता है की महिलाएं अपने ब्युटी के लिए तरह तरह के मेकअप आदि करती हैं तो कभी घर पर ही तमाम तरह के घरेलू उपाय। हालांकि प्रकृति ने भी कुछ नियम बनाए हैं जिसके अनुसार एक उम्र के बाद आप कितनी भी कोशिश कर लीजिये आपका वो आकर्षण नही रह जाता जो आपकी जवानी में रहता है, मगर इच्छा है वो है की जाती नहीं.

जवां दिखने के लिए अपनाएं ये ब्‍यूटी टिप्‍स

आपको बता दे की महिलाएं हर समय चाहती है उनका फ़िगर हमेशा परफेक्‍ट दिखे और इसके लिए वो कई तरह की मशक्कत भी करती हैं, हालांकि ये हर किसी के लिए संभव नही हो पाता इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ब्युटी टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे कर लेने के बाद ना सिर्फ आप अपने फिगर को मेनटेन कर पाएँगी बल्कि समय के साथ शरीर में बढ़ रहे फैट से भी बहुत ही आसानी से छुटकारा मिल जाएगा।

वैसे आपको बता दें की जो भी महिला या पुरुष इस तरह की सोच रखते हैं वो ना सिर्फ आकर्षक दिखते है बल्कि हमेशा एकदम फिट और स्‍वस्‍थ भी रहते हैं। आपको बता दे की ढीली त्‍वचा तब होने लगती है जब आपका वजन पहले काफी ज्यादा होता है और फिर अचानक से आपका वजन घटने के बाद आपकी त्‍वचा में झोल आने लगता है जिसकी वजह से इस तरह की परेशानी आने लगती है। आपको जानकारी के लिए बता दे की वजन कम होने से आपके शरीर में जहां पर फैट था उस जगह स्किन ढीली पड़ जाएगी और अक्सर ही ऐसा उस वक़्त देखने को ज़्यादातर मिल जाता है जब कोई भी महिला डिलीवरी के बाद की स्थिति में आती है और उस दौरान उसके पेट की त्वचा काफी ढीली पड़ जाती है।

बता दे की यदि आपकी स्किन भी लगातार कई जगह से ढीली पड़ती जा रही है तो ऐसा में आप स्‍क्रब कर सकती हैं, बताते चलें की स्‍क्रब करने से आपकी त्‍वचा में कसाव बना रहता है और सबसे खास बात ये की आपको किसी भी तरह का कोई कॉस्‍मेटिक स्‍क्रब ही करना जरूरी नहीं होता। आपा अपने घर पर खाली समय में अपनी ढीली स्किन को हल्‍के हाथों से रगड़ सकती हैं ऐसा करने से भी आपकी ढीली हो गयी त्‍वचा धीरे धीरे ठीक हो जाती है। आपको बता दे की स्‍क्रब करने से ना सिर्फ आपकी त्वचा में कसावट आता है बल्कि इससे स्किन में रक्‍त प्रवाह भी सुचारु रूप से बढ़ता है जिससे की आपके स्किन में एक अलग सी चमक भी बढ़ती है और आप 40 वर्ष की उम्र में भी एकदम जवां दिखती हैं।

Related Articles

Back to top button