राज्य
40 लाख रुपये की ठगी करने वाले को दिल्ली से बांधकर लाई महिला, केस दर्ज
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/04/amritsar_210417_21asrdaru7.jpg)
जालंधर. शंकरगांव की रहने वाली एक महिला नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक ट्रैवल एजेंट को पकड़ जालंधर ले आई। 29 वर्षीय मनप्रीत कौर ने बताया कि 2012 में मिट्ठापुर स्थित बैंक काॅलोनी निवासी ट्रैवल एजेंट संजीव शर्मा ने उसके परिवार को 40 लाख रुपए के बदले अमेरिका भेजने का वादा किया था। पैसे देने के बाद भी वीजा नहीं लगा और संजीव फरार हो गया। थाना 7 में केस दर्ज हुआ था।
मनप्रीत ने बताया कि शुक्रवार को वह दिल्ली से जालंधर आने के लिए शताब्दी का इंतजार कर रही थी। तभी प्लेटफॉर्म पर संजीव दिखाई दिया। अपने रिश्तेदार गुरदीप सिंह की मदद से हमने उसे पकड़ ट्रेन में बैठा लिया। उसकी चालू टिकट ली और ट्रेन में टीटी से कहकर रिजर्व करवाई। साथ ही पंजाब पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल कर सारी जानकारी दी। जीआरपी के एएसआई सुरिंदर सिंह ने बताया कि संजीव को गाड़ी से उतरते ही दबोच लिया गया।