मनोरंजन
डांस जंक्शन के ऑडिशन में 40 प्रतिभागियों ने दिखाया दम
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/08/saurabh.jpg)
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/08/saurabh-300x200.jpg)
आर्टमार्क प्रोडक्शन के आयोजक सौम्या श्रीवास्तव और पार्थ श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए अभी दूसरा ऑडिशन एक सितंबर को रिदम डांस फैक्ट्री हजरतगंज और तीसरा ऑडिशन आठ सितंबर को सिंगापुर मॉल गोमतीनगर में होगा। इसमे चयनित प्रतिभागी डांस जंक्शन प्रतियोगिता जो कि 23 सितंबर को उर्दू ऑडिटोरियम गोमतीनगर में होगी, उसमे अपना हुनर दिखाएंगे। प्रतियोगिता के विजेता को कैश प्राइज के साथ साथ, डांस जंक्शन की ट्रॉफी भी मिलेगी।