अन्तर्राष्ट्रीय

गाजा में इजरायली हमलों में 40 फिलिस्तीनियों की मौत, 70 से अधिक जख्मी

गाजा : इजरायल ने एक बार फिर गाजा में हमला किया है. इजरायली सेना ने गाजा में एक पेट्रोल स्टेशन और एक स्कूल पर मंगलवार (16 जुलाई) को बमबारी की. वहीं, तीन अलग-अलग हमलों में दर्जनों फिलिस्तीनी मारे गए. एफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा नागरिक सुरक्षा प्रवक्ता महमूद बसल ने कहा कि युद्धग्रस्त फिलिस्तीनी क्षेत्र में एक घंटे के भीतर तीन हवाई हमलों में कम से कम 44 लोग मारे गए. जबकि, दर्जनों लोग घायल हुए हैं. इस दौरान इजराइल का कहना है कि उसने दो हमले किए हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिणी गाजा के अल-मवासी में एक पेट्रोल स्टेशन पर हुए हमले में 17 लोग मारे गए. इसके अलावा फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट ने कहा कि लगभग उसी समय मध्य गाजा के नुसेरात शरणार्थी शिविर में संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित अल-रजी स्कूल पर हुए एक अलग हमले में 5 लोग मारे गए हैं.

वहीं, नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि इजरायल का तीसरा हमला उत्तरी गाजा में एक गोल चक्कर के पास लोगों की भीड़ पर किया गया था. हालांकि, इसमें मृतकों की सटीक संख्या नहीं बताई गई है. बता दें कि, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बीते रविवार (14 जुलाई) को हुए हमलें में कम से कम 92 लोग मारे गए थे. इस दौरान फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट के डॉक्टरों ने बताया कि उन्होंने दक्षिणी शहर खान यूनिस के बाहर एक घर से 4 शव और नुसेरात शिविर से 1 शव बरामद किया है.

उधर, इजरायली सेना का कहना है कि उसके फाइटर जेट्स ने गाजा में लगभग “40 आतंकवादी ठिकानों” पर हमला किया, जिनमें “स्नाइपर चौकियां, निगरानी चौकियां, हमास सैन्य बिल्डिंग, आतंकवादियों के ठिकानों और विस्फोटकों से भरी इमारतें” शामिल हैं. साथ ही कहा गया कि इजरायली सैनिक दक्षिणी शहर राफाह और मध्य गाजा में अपने छापे जारी रखे हुए हैं.

इजरायल और हमास के बीच युद्ध की शुरुआत 7 अक्टूबर को हुई थी. जिसमें हमास द्वारा इजरायल पर एक के बाद एक कई हमले किए थे. जिसके बाद 1,195 लोग मारे गए, जिनमें से ज्यादातर नागरिक थे. बता दें कि, उग्रवादियों ने 251 लोगों को बंधक भी बना लिया, जिनमें से 116 अभी भी गाजा में हैं, जिनमें से 42 के बारे में इजरायली सेना का कहना है कि वे मर चुके हैं. हालांकि, गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इजरायल ने जवाबी सैन्य हमला किया जिसमें कम से कम 38,713 लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर नागरिक थे.

Related Articles

Back to top button